Rajasthan News: राजस्थान में रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन पहली पारी में कुल 2 लाख 58 हजार 766 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2 लाख 36 हजार 275 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
परीक्षा में सबसे ज्यादा उपस्थिति उदयपुर में 94.74 प्रतिशत जबकि सबसे कम उपस्थिति बीकानेर में 86.52 प्रतिशत रही। बता दें कि लगातार दूसरे दिन जयपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर समेत 11 जिलों में नेटबंदी जारी है।
परीक्षा के बाद बहाल होगा इंटरनेट
पिछली भर्ती परीक्षाओं हुई बदइंतजामी को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन भी सतर्क रहा। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने पहुंचे वीक्षकों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ करवाकर जमा कराए गए। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देते समय एडमिट कार्ड और फोटो आईडी की गहनता से जांच की गई।
दूसरी पारी में लेवल-2 की हिंदी विषय की परीक्षा हो रही है। बता दें कि दूसरी पारी की परीक्षा होने के बाद ही परीक्षा वाले 11 जिलों में इंटरनेट बहाल किया जाएगा।
देरी से पहुंचे कई परीक्षार्थी
रविवार को परीक्षा केंद्रों पर कई परीक्षार्थी देरी से पहुंचे। ऐसे में बोर्ड के नियमानुसार उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे में कई परीक्षार्थियों को मायूस ही लौटना पड़ा। उधर नकल की अफवाहों के बीच परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को त्रिस्तरीय जांच से गुजरना पड़ा। अभ्यर्थियों के जूते मोजे भी परीक्षा कक्ष के बाहर ही खुलवाए गए।
Edited By