---विज्ञापन---

पिता पर टूटा ‘बुखार का पहाड़’, 10 दिन के भीतर सजानी पड़ी तीन बेटियों की अर्थी

Three Daughters Die back to back in Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर में एक ही परिवार की तीन बच्चियों की 10 दिनों के अंतराल में मौत हो गई। 3 मौतों के बाद परिवार में मातम पसरा है। उधर प्रशासन की एक टीम भी गांव में जांच करने पहुंची है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 6, 2023 14:50
Share :
Three Daughters Die back to back Dungarpur family in Rajasthan
Three Daughters Die back to back Dungarpur family in Rajasthan (Pic Credit- Google)

Three Daughters Die back to back Dungarpur family in Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार को एक के बाद एक तीन झटके लगे। सिर्फ 10-12 दिनों के अंतराल में तीन बहनों की मौत हो गई। तीनों बेटियों की उम्र 8 साल से लेकर 2 के बीच है। एक के बाद एक तीन मौत के बाद पूरा परिवार में मातम पसरा है। कोई कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है।

डूंगरपुर के गलियाकोट उपखंड के रामसौर ग्राम पंचायत में एक गांव है सेमलिया फला। इस गांव में आदिवासी और भील समुदाय के लोग बहुतायत में रहते हैं। यहां सोमा ताबियाड पत्नी और बच्चों के साथ रहता हैं। परिवार में 24 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच तीन बेटियों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार पहली बेटी की मौत 24 अक्टूबर को हुई। बच्ची की मौत बुखार की वजह से गई है। परिवार उसको अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक कराकर ही इलाज करवा रहा था।

झाड़-फूंक कराता रहा परिवार

24 अक्टूबर को बड़ी बेटी की मौत केे बाद दूसरी बच्ची गुडिया जिसकी उम्र 6 साल थी उसकी तबीयत भी बिगड़ गई। पहली बच्ची की मौत से परिवार ने सबक लिया और बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचा तब उसकी मौत हो चुकी थी। उसका दाह संस्कार कर परिवार गमगीन था कि इतने में सबसे छोटी 2 साल की पिंकी की तबीयत भी 2 नवंबर को खराब हो गई। उसे भी समय पर इलाज नहीं मिल सका इसलिए उसकी 6 नवंबर को मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः सुहागरात पर जब पति नहीं आया पास तो, सच्चाई जान उड़ गए दुल्हन के होश, ससुरालियों पर लगाया आरोप

गांव में एक ही परिवार की एक केे बाद एक तीन मौतों से हर कोई सहम गया। बच्चियों के पिता और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन दोनों को सांत्वना देने में जुटे हैं। इस बीच जब इस घटना की भनक प्रशासन को लगी तो वह भी पहुंचा और जांच शुरू की, तो सामने आया कि तीनों की मौत तबीयत बिगड़ने के कारण हुई है।

First published on: Nov 06, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें