The Kerala Story: राजस्थान में एक व्यक्ति को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को देखने की अपील करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर द केरला स्टोरी देखने की अपील करने वाले शख्स की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की सकारात्मक समीक्षा की थी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित विश्व हिंदू परिषद का सदस्य है। उसने मंदिर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने अपनी व्हाट्सएप स्टोरी पर युवतियों से फिल्म देखने का आग्रह कर रहा था।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) डेरावर सिंह ने कहा, “पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात घर लौट रहा था, जब उसे तीन लोगों ने रोका, जिन्होंने पीड़ित पर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर फिल्म की प्रशंसा करके उनके समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया।” आगे की जांच चल रही है।
क्यों चर्चा में है फिल्म ‘द केरला स्टोरी’
प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ आज देशभर में रिलीज हो गई। फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थी, हालांकि केरल हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इसमें किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।
बता दें कि फिल्म के रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था। दरअसल, ‘द केरला स्टोरी’ में ऐसी लड़कियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन आतंकी संगठन ISIS उन्हें झांसा देकर आतंकी बना देता है। सेंसर बोर्ड ने ‘द केरला स्टोरी’ को A सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही फिल्म के कई सीन, डायलॉग पर भी कैंची चलाई गई है।