Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले 1 महीने से हो रही बारिश अब ब्रेक लग गया है। पूर्वी राजस्थान को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश भागों में रविवार को भी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग की मानें तो पाकिस्तान से आ रही हवाओं का सिस्टम इतना मजबूत है कि बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी वाली हवाओं को रोक दिया। हालांकि रविवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में जमकर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो उदयपुर और कोटा संभाग में आज हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क रहने तथा बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मानसून ट्रफ लाइन अपनी नाॅर्मल पाॅजीशन से शिफ्ट होकर उत्तरी भारत में सक्रिय हो गई है। फिलहाल राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना कम है।
रविवार को इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में भरतपुर,धौलपुर समेत कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। धौलपुर में 20 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने से हनुमानगढ़, गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिलानी रविवार को सबसे अधिक गर्म रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा जोधपुर में 32.4 डिग्री और जैसलमेर में 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।
ये भी देखेंः