Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है, प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है, ऐसे में यहां लू चलने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। रेगिस्तानी इलाकों से सटे जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में यहां लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है।
गर्म हवाओं का दौर शुरू होगा
राजस्थान मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी की वजह से दिन और रात में गर्मी ज्यादा होने लगी है। कई जिलों में रात का तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। बीते 24 घंटे के दौरान जोधपुर का फलौदी सबसे ज्यादा गर्म रहा। जहां न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा ऐसे में प्रदेश में गर्म हवाओं का दौर भी शुरू हो जाएगा।
लू चलने का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि अब तापमान 44 डिग्री के पास पहुंच गया है, ऐसे में राज्य के पश्चिमी बेल्ट के जिलों में इस हफ्ते में हीटवेव चलने की संभावना है। बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर जिलों में हल्की से मध्यम स्पीड से गर्म हवाएं चलेगी, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। क्योंकि यहां तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है।
बाड़मेर सबसे ज्यादा
बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान का बाड़मेर सबसे ज्यादा गर्म रहा। बाड़मेर में तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा पिलानी, सीकर, उदयपुर, सीकर, उदयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, अलवर, जयपुर में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। ऐसे में अब राजस्थान में गर्मी का असर सबसे तेज होता दिख रहा है।