Rajasthan Weather: प्रदेश में एक बार फिर धूलभरी आंधी चली। शनिवार को उत्तर-पश्चिमी जिलों के अलावा दक्षिण-पूर्वी जिलों में धूलभरी आंधी के बाद तेज बारिश हुई। वहीं अजमेर में आंधी तूफान के कारण एक घर की दीवार ढहने से मां और दो बेटों की मौत हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज भी जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश में बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, राजसमंद, अजमेर, पाली, सिरोही, जालौर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बांरा में 2 से 3मिमी. तक बारिश रिकाॅर्ड की गई। जयपुर ग्रामीण के कई इलाकों में कल देर रात आंधी के साथ हल्की बारिश हुई।
आज इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग की ओर से जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में ऐसा रहा तापमान
बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को अजमेर में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री, बाड़मेर में 40.8 डिग्री, बीकानेर में 38.4 डिग्री, चूरू में 38.2 डिग्री, जयपुर में 37.8 डिग्री, जैसलमेर में 39.9 डिग्री, जोधपुर में 37.9 डिग्री, कोटा में 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।