---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: पायलट के अल्टीमेटम वाले बयान को लेकर बोले रंधावा- ‘इस मामले में सीएम गहलोत ही जवाब दे सकते हैं’

Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है। रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर सीएम गहलोत ही जवाब दे सकते हैं। बता दें कि सचिन पायलट ने 15 मई को जयपुर में आयोजित रैली में भ्रष्टाचार समेत तमाम बड़े मुद्दों पर कार्रवाई के लिए 15 […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 23, 2023 15:00
Share :
Rajasthan Politics, Sukhjinder Singh Randhwa

Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है। रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर सीएम गहलोत ही जवाब दे सकते हैं। बता दें कि सचिन पायलट ने 15 मई को जयपुर में आयोजित रैली में भ्रष्टाचार समेत तमाम बड़े मुद्दों पर कार्रवाई के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था।

अगले महीने चुनावी रणनीति को लेकर आयोजित होगी बैठक

रंधावा ने आगे कहा कि दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 26 मई को राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए बड़ी बैठक बुलाई गई है।

---विज्ञापन---

जिसमें पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राजस्थान के सीएम अशेाक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

अध्यादेश मामले में हम दिल्ली सरकार के साथ

वहीं दिल्ली को लेकर केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश को लेकर रंधावा ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि पावर केंद्रीकत रहे लेकिन राज्यों को भी पावर मिलनी चाहिए।

हम चाहते हैं कि राज्यों को उनके अधिकार मिले लेकिन आप पार्टी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को पंजाब की तर्ज पर अपने स्टैंड पर कायम रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने बेइंतहा जुल्म किया है, केस लगाए हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 23, 2023 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें