---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: पायलट समर्थक विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने सीएम पद को लेकर किया बड़ा दावा, जानें अंदर की बात

Rajasthan Politics: राजस्थान में सचिन पायलट गुट ने सीएम पद को लेकर बड़ा दावा किया है। पायलट समर्थक विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायपुर अधिवेशन के बाद कभी भी बदलाव हो सकता है। अटकलों का बाजार गर्म विधायक बैरवा […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 17, 2023 13:35
Share :
Khiladi Lal Bairwa gave Big Statemnet on CM Post

Rajasthan Politics: राजस्थान में सचिन पायलट गुट ने सीएम पद को लेकर बड़ा दावा किया है। पायलट समर्थक विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायपुर अधिवेशन के बाद कभी भी बदलाव हो सकता है।

अटकलों का बाजार गर्म

विधायक बैरवा के दावों में कितना दम है? इस बात का तो पता नहीं, लेकिन उनकी इस टिप्पणी के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सचिन पायलट ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि आखिर किसके दबाव में आकर विधायकों ने इस्तीफे दिए थे इसकी जांच होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि पार्टी के तीन नेताओं को अनुशासनहीनता का नोटिस दिया था, लेकिन उसके बावजूद उनके उपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पायलट ने कहा कि नियम सभी के लिए समान है, चाहे कोई छोटा हो या बड़ा।

दोनों को बताया पार्टी का असेट्स

बैरवा ने पायलट और गहलोत दोनों को पार्टी की संपत्ति बताया। उन्होंने कहा कि गहलोत पार्टी के फिक्स्ड डिपाॅजिट और पायलट वर्किंग कैपिटल हैं। पायलट ने कहा कि राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने का ट्रेंड तोड़ना है तो कांग्रेस से जुड़े मसलों पर जल्द फैसले की जरूरत है। गौरतलब है कि सितंबर के अंत में बुलाई गई सीएलपी में पायलट को सत्ता सौंपने की अटकलें थीं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 17, 2023 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें