---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: मिशन रिपीट के लिए ‘घी-खिचड़ी’ हुए गहलोत और पायलट; सचिन ने कहा-CM फेस जैसा कुछ नहीं होता, मिलकर लड़ेंगे

Sachin Pilot statement on CM Ashok Gehlot: चुनावी सरगर्मी बढ़ने के बाद राजस्थान की राजनीति में कुछ ऐसा नजर आने लगा है। प्रदेश के कॉन्ग्रेसियों (सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे) में लंबे समय से चल रही गलाकाट राजनीति अब भाईचारे की राजनीति में बदल चुकी है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 19, 2023 22:52
Share :
Sachin Pilot statement on CM Ashok Gehlot: चुनावी सरगर्मी बढ़ने के बाद राजस्थान की राजनीति में कुछ ऐसा नजर आने लगा है। प्रदेश के कॉन्ग्रेसियों (सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे) में लंबे समय से चल रही गलाकाट राजनीति अब भाईचारे की राजनीति में बदल चुकी है।

Sachin Pilot statement on CM Ashok Gehlot, दौसा: एक पुरानी कहावत है, ‘दुश्मन का दुश्मन प्यारा ही होता है’। राजस्थान की राजनीति में आजकल कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है। गुरुवार को एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि सीएम फेस तो वही हैं, वहीं उनके धुर विरोधी सचिन पायलट ने मिलकर लड़ने की बात कही है। सचिन ने कहा कि फेस जैसी कोई बात नहीं होती। मिलकर लड़ना है। लड़ेंगे और जीतेंगे। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायल ने यह बात प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियां देखने के बाद कही।

  • प्रियंका के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों को देखने सिकराय पहुंचे थे सचिन पायलट

बता दें कि ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमेटी (AICC) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार 20 अक्टूबर को दौसा जिले के गांव सिकराय में पहुंच रही हैं। प्रियंका के यहां जनसभा करने के पीछे इलाके की आठ विधानसभा सीटों की जनता को साधना अहम वजह है। संभावना है कि प्रियंका के इस दौरे के बाद ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची घोषित हो सकती है। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रैली की तैयारियों को देखने सिकराय पहुंचे।

---विज्ञापन---

जनसभा को लेकर पार्टी की स्थानीय इकाई की तरफ से किए गए इंतजाम का जायजा लेने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कल यहां प्रियंका गांधी की आम सभा है। इस इलाके ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है, उम्मीद है कि इस बार फिर जनता का सहयोग मिलेगा। ईआरसीपी पर सचिन ने कहा कि मोदी जी ने वादा किया, लेकिन निभाया नहीं। भारतीय जनता पार्टी के खेमे में हमारी एकता देखकर हड़बड़ाहट है। दूसरी ओर बीजेपी में खुद फूट है। पार्टी हाईकमान की लिस्ट में 40 लोगों का नाम आया और इसके बाद 80 झगड़े हो गए। कुछ भी हो जाए, प्लांट खबरों पर ध्यान नहीं दिया जााना चाहिए। जल्द ही चुनावी लिस्ट हमारी भी सामने आएगी। राजस्थान में हमारी पार्टी की सरकार रिपीट होगी। इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी हम लोग ही जीतेंगे।

यह भी पढ़ें: झोटवाड़ा में काले झंडे दिखाए जाने पर राज्यवर्धन राठौड़ का बयान, बोले – विरोध करने के लिए थोड़ी एनर्जी चाहिए

---विज्ञापन---

गहलोत के बयान पर दी प्रतिक्रिया

उधर, सीएम फेस को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होता। सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं, मिलकर ही लड़ेंगे। 2018 में वह (पायलट खुद) अध्यक्ष थे। फेस सामूहिक नेतृत्व का था। मिलकर लड़े और जीते। इस बार भी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। बाद में विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व विधायक दल का नेता तय करेंगे। कौन किस पद पर बैठता है-नहीं बैठता है यह आलाकमान तय करता है। किसको कहां काम करना है, यह भी आलाकमान तय करेगा। हालांकि एक ओर दिन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि वह तो इस पद को छोड़ दें, लेकिन उन्हें नहीं छोड़ता और छोड़ेगा भी नहीं। इस बयान का इशारा था कि राजस्थान में कॉन्ग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा वही होंगे। इसी पर पलटवार शाम को सचिन ने किया है।

यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस में उम्मीदवार कभी मुख्यमंत्री नहीं बनता’, अशोक गहलोत बोले- छोड़ना चाहता हूं CM पद, पर ये मुझे नहीं छोड़ता

<

>

कहा-भाजपा वाले करते हैं हॉर्सट्रेडिंग 

इसके अलावा हॉर्सट्रेडिंग की बात पर सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा वाले हॉर्सट्रेडिंग करते हैं। भले ही भाजपाई ऐसी कोशिश करने की बात से इनकार करते रहें। 2013 में भाजपा 163 सीटों पर बैठी थी, लेकिन 2018 में कांग्रेस के सामूहिक प्रयास ने बाजी पलट दी।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Oct 19, 2023 10:52 PM
संबंधित खबरें