---विज्ञापन---

राजस्थान

फोन टैपिंग मामला: सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा क्राइम ब्रांच के सामने पेश, कल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

Rajasthan Phone Tapping Case: राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में 11 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है। ये सुनवाई क्राइम ब्रांच के उस आवेदन पर है, जिसमें सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने वाले अंतरिम आदेश को हटाने की मांग की गई है।

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Oct 10, 2023 17:33
पूर्व CM अशोक गहलोत को कोर्ट से लगा बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री ने दर्ज कराया था मानहानि का मामला

Rajasthan Phone Tapping Case: राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में 11 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है। ये सुनवाई क्राइम ब्रांच के उस आवेदन पर है, जिसमें सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने वाले अंतरिम आदेश को हटाने की मांग की गई है।

क्राइम ब्रांच से मिला था नोटिस

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। बताया गया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद सोमवार को लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच से नोटिस मिला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः भाजपा की पहली सूची में 29 नए चेहरे, 7 सांसद, वसुंधरा गुट के 2 नेताओं के कटे टिकट, पार्टी का स्पष्ट संदेश- चलेगी तो मोदी-शाह की

मार्च 2021 का है मामला

बताया गया है कि दिल्ली पुलिस ने जोधपुर से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत के आधार पर 25 मार्च, 2021 को लोकेश शर्मा के खिलाफ आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और गैरकानूनी तरीके से टेलीग्राफिक सिग्नल (टेलीफोन पर बातचीत) को रोकने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी।

---विज्ञापन---

11 अक्टूबर को है हाईकोर्ट में सुनवाई

लोकेश शर्मा ने एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था। इके बाद हाईकोर्ट ने 3 जून 2021 को लोकेश शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जो जारी है। अब दिल्ली हाईकोर्ट 11 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच के आवेदन पर सुनवाई करेगी, जिसमें उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने वाले आदेश को हटाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ेंः कौन हैं ‘सीएम योगी’ की तरह दिखने वाला यह फायरब्रांड नेता, जिन्हें भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा

लोकेश शर्मा को लेकर ये है चर्चा

बता दें कि लोकेश शर्मा को हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम का सह-अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही चर्चा है कि लोकेश शर्मा बीकानेर पश्चिम सीट से कांग्रेस का टिकट भी मांग रहे हैं।

राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Oct 10, 2023 05:33 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.