---विज्ञापन---

राजस्थान : दो परिवारों में खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव

के. जे. श्रीवत्सन Rajasthan Crime News : राजसमंद (Rajsamand) जिले में दो पक्षों में शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 22:15
Share :
Rajasthan, rajsthan police, crime news, murder, protest, stones peltting
राजसमंद में पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए।

के. जे. श्रीवत्सन

Rajasthan Crime News : राजसमंद (Rajsamand) जिले में दो पक्षों में शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन (Protest) शुरू कर दिया। मौके पर प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारियों पर भीड़ ने पथराव कर दिया। पथराव से भीम थानेदार शैलेन्द्र सिंह, एएसआई लालराम, कांस्टेबल दिनेश कुमावत घायल हो गए।

---विज्ञापन---

गंभीर रूप से घायल थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह को उदयपुर रैफर किया गया है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग की। इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने हाईवे पर यातायात बहाल करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजवाया।

यह भी पढ़े : पार्क के अंदर दिन के उजाले में सेक्स कर रहे थे कपल, पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन चलाकर पकड़ा

---विज्ञापन---

जानकारी के अनुसार गांव कुकर खेड़ा में दो परिवारों में आपसी रंजिश को लेकर हुए विवाद में प्रेम सिंह घायल हो गया था। बुधवार रात में घायल ने इलाज के दौरान दन तोड़ दिया। गुरुवार दोपहर मृतक के परिजन सहित अन्य लोग मृतक के शव को लेकर भीम पुलिस थाने के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लगे। परिजन पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर प्रदर्शनकारी और पुलिस में तनाव बढ़ गया और आक्रोषित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया। पथराव में भीम थाना अधिकारी घायल हो गए। जिनका प्रथमिक उपचार भीम सीएचसी पर कर उदयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस के जवानों ने महिला प्रदर्षनकारियों पर भी जमकर लाठीयां बरसाईं, जिससे कई महिला प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।

इसके बाद घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजवाया गया। वहीं मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल और कई बडे अधिकारियों ने हाईवे पर यातायात सुचारु करवाया और शव को अस्पताल पहुंचाया। अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर शांति व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है। पुलिस की समझाने के बाद लोगों ने हाइवे को खाली कर दिया है।

यह भी पढ़े : जानिए कौन हैं NASA में तैनात भारतीय मूल के वैज्ञानिक अरोह बड़जात्या? जो सूर्य ग्रहण पर एक साथ लॉन्च करेंगे 3 रॉकेट

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 05, 2023 10:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें