---विज्ञापन---

राजस्थान

जालोर में भीषण सड़क हादसा, चलती बस में लगी आग, 2 बाइक सवारों की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले के सांचोर में एनएच-68 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मारी, हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है। इसके बाद बस में भीषण आग लग गई, लेकिन समय रहते 50 यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए।

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 12, 2025 13:46

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के सांचोर नेशनल हाईवे-68 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें निजी ट्रेवल्स की बस में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई है। आग लगने से पहले बस ने सड़क पर चल रहे बाइक सवार दो लोगों को भी टक्कर मारी, जिसके बाद दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई है।

जलकर राख हुई बस

बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद बस में भयंकर आग लगी जिसके बाद वह सीधे डिवाइडर से जा टकराई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि बस में आग लगती देख सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार, बस में करीब 50 यात्री सवार थे। सभी लोगों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, इधर बस में भीषण आग लगने की सूचना दमकल को भी दी गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- दिल्ली-ग्वालियर में बड़े आतंकी हमले की प्लानिंग, सीआईडी ने गिरफ्तार किए 6 साजिशकर्ता

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही चितलवाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। सूचना के बाद एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई थी। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, राहत की बात यह थी कि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं कोई हताहत नहीं हुई।

---विज्ञापन---

बाड़मेर से पालनपुर जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि निजी ट्रेवल्स की बस बाड़मेर से पालनपुर की ओर जा रही थी जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे नेशनल हाईवे 68 सरहद रणोदर में अचानक अज्ञात कारणों की वजह से बस में आग फैल गई। इससे पहले अनियंत्रित बस ने सड़क पर चल रही बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बस में आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया। फिलहाल, बस में आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- बालिग बनाया, शादी के लिए दो बार बेचा, 24 महीने बाद खुला किशोरी के गायब होने का केस

First published on: Aug 12, 2025 01:46 PM

संबंधित खबरें