---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया परिसर

राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को हड़कंप की स्थिति बन गई। जयपुर में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस ने टीम के साथ मिलकर पूरे परिसर को खाली कराया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 31, 2025 15:17
राजस्थान हाईकोर्ट को बम की धमकी

राजस्थान से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। जयपुर में स्थित राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके चलते पुलिस परिसर खाली करा लिया है। पुलिस ने पूरे परिसर को हाई अलर्ट पर रख दिया है। एटीएस, बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि रजिस्ट्रार को धमकी भरा मेल आया था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। धमकी के बाद कोर्ट ने सुनवाई रोक दी गई। मुख्य न्यायाधीश समेत सभी जज और पूरी स्टॉफ बाहर आ गया। हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई आरोपी का खुलासा नहीं किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु CM आवास को बम से उड़ाने की धमकी, खुफिया एजेंसी अलर्ट

बता दें कि राजस्थान में पहले भी कई बार बम की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले भांकरोटा के माय ओवन स्कूल, मानसरोवर के स्प्रिंगफील्ड और शिवदासपुरा स्थित एक निजी स्कूल को भी ऐसे ही बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका।

---विज्ञापन---

राजस्थान हाईकोर्ट से पहले दिल्ली और मुंबई हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पिछले ही महीने दोनों हाईकोर्ट को एक दिन धमकी मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों हाईकोर्ट को खाली करा लिया था। हाईकोर्ट की कार्रवाई भी रोक दी गई थी। सभी मामलों में अभी साइबर टीम जांच में जुटी हैं। कहीं ये भी हो सकता है कि तीनों हाईकोर्ट को टारगेट करने वाला आरोपी एक ही हो। हालांकि अभी तक जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: ‘सावधान! ब्लास्ट करके उड़ा देंगे’, दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

First published on: Oct 31, 2025 01:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.