---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान में इन 2 दिन बंद रहेंगी नॉनवेज की दुकानें, भजनलाल सरकार ने जारी किया आदेश

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में 2 दिन तक नॉनवेज की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इन दोनों दिनों में पूरे प्रदेश में नॉनवेज की दुकानें, बूचड़खाने, अंडे बेचने वाले ठेले और दुकानें बंद रहेंगी। सरकार के आदेश में बताया गया है कि 28 अगस्त (पर्युषण पर्व) और 6 सितंबर (शनिवार, अनंत चतुर्दशी है।

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 26, 2025 01:31
Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma, Rajasthan News, Rajasthan Nonveg shop closed, News 24, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान समाचार, राजस्थान नॉनवेज की दुकान बंद, न्यूज 24
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बूचड़खाने और नॉनवेज की दुकानों को बंद करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि जैन धर्म के त्यौहार के चलते 28 अगस्त और 6 सितम्बर 2025 को प्रदेश में बूचड़खाने और नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी।

धार्मिक संगठनों की मांग पर जारी किया आदेश

राजस्थान सरकार ने जारी किए आदेश में बताया कि 28 अगस्त (पर्युषण पर्व) और 6 सितंबर (शनिवार, अनंत चतुर्दशी है। इन दोनों दिनों में पूरे प्रदेश में नॉनवेज की दुकानें, बूचड़खाने, अंडे बेचने वाले ठेले और दुकानें बंद रहेंगी। अब तक केवल बूचड़खाने, मटन और चिकन की दुकानें ही इन पर्वों पर बंद रहती थीं। लेकिन इस बार अंडे की बिक्री पर भी रोक रहेगी। यह निर्णय धार्मिक संगठनों की मांग को देखते हुए लिया गया है।

---विज्ञापन---

जयपुर में 1000 से ज्यादा अंडे की दुकानें

भजनलाल सरकार अंडे की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया है। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ जब अंडे की दुकानों और ठेले को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जयपुर में अंडे की 1000 से ज्यादा दुकानें और ठेले हैं। आदेश के मुताबिक, इन सभी को 2 दिनों तक दुकानों और ठेले को बंद रखना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 3 दिन में तीसरा पति…नीले ड्रम में फिर मिली लाश, पत्नी और जीजा फरार

धार्मिक संगठनों की मांग पर पुलिस ने लिया फैसला

भजनलाल सरकार ने धार्मिक संगठनों की मांग पर यह फैसला लिया है। दरअसल कुछ दिनों पहले धार्मिक संगठनों ने सरकार से 28 और 6 सितम्बर को नॉनवेज की दुकानों को बंद किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने सोमवार को मांग को स्वीकार करते हुए आदेश जारी किया है। सरकार ने ‘इस बार अंडा विक्रेताओं को भी 2 दिनों तक दुकान बंद रखने का आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: ‘मैंने तो सुहागरात के भी फोटो खींचे हैं’, BJP विधायक का बयान हुआ वायरल

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

इस फैसले को लेकर प्रशासन ने सभी जिलों के अधिकारियों को इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। यानी तय तारीखों पर पूरे राजस्थान में नॉनवेज की दुकानों और बूचड़खानों के शटर बंद रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

First published on: Aug 25, 2025 06:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.