---विज्ञापन---

राजस्थान में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हम प्रतिबद्ध…मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बयान

Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने रविवार को कहा कि राजस्थान में चुनाव तैयारियों के लिए सभी राजनीतिक दलों, केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन (enforcement) एजेंसियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया है। #WATCH […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 17:07
Share :
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar

Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने रविवार को कहा कि राजस्थान में चुनाव तैयारियों के लिए सभी राजनीतिक दलों, केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन (enforcement) एजेंसियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – राजपूतों की बेटी, जाटों की बहू और गुर्जरों की समधन…बीजेपी के लिए आसान नहीं वसुंधरा राजे को किनारे करना

राजनीतिक दलों से की मुलाकात

राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, पिछले दो दिनों में हमने सभी राजनीतिक दलों-राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों से मुलाकात की और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी विस्तृत चर्चा की है।

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध

आगे उन्होंने बताया कि हमने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों डीएम, एसपी, आईजी, कमिश्नर के साथ समीक्षा की। राजीव कुमार ने आगे कहा कि हम राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, सभी को स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर जाना चाहिए।

5 राज्यों में होने हैं चुनाव

बता दें कि मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में 2023 के विधानसभा चुनाव होने हैं। राजस्थान में 200 विधानसभा सदस्य हैं, बहुमत के लिए 101 सीटों की आवश्यकता होगी। पिछली बार के चुनाव में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जिसने बहुमत से एक सीट कम 100 सीटों पर जीत दर्ज की थीं वहीं भाजपा को 73 सीटें हासिल हुई थीं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 01, 2023 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें