Rajasthan Assembly Election 2023: अलवर, (केजे श्रीवत्सन)। राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ विधासभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक बलजीत यादव का लोगों ने जूतों की माला पहना स्वागत किया। दरअसल, जब वह मतदाताओं से वोट मांगने के लिए गए तो गुस्साए लोगों ने उन्हें जूते की माला पहनाकर अपनी नाराजगी जताई और बेइज्जत किया। इस दौरान जब नाराज लोगों ने उन्हें जूतों की माला पहनाई तो बलजीत यादव के समर्थकों ने ग्रामीणों के साथ धक्कामुक्की की। यह वाकया बहरोड़ के गादोज गांव का बताया जा रहा है।
लोगों ने जमीन कब्जा करवाने का लगाया आरोप
गुस्साए लोगों का कहना है कि बलजीत यादव जमीन पर कब्जा करवाने का काम कर रहे हैं। इसलिए जब वह अपने इलाके के मतदाताओं से वोट मांगने आए तो मतदाताओं ने उन्हें जूते की माला पहना दी। बता दें कि इस सीट से वर्तमान में निर्दलीय बलजीत यादव विधायक हैं। उनका मुख्य तौर पर होटलों और परिवहन बिजनेस है। इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने गहलोत सरकार का समर्थन किया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election: ओवैसी बोले-राष्ट्रवादी होने के लिए BJP के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
बहरोड़ से कांग्रेस प्रत्याशी को गुस्साएं लोगों ने पहना दी जूतों की माला। मतदाता और समर्थकों में हो गई झपड़प#RajasthanAssemblyElection2023 #congress pic.twitter.com/1NbdqFmglO
---विज्ञापन---— Khursheed Baig (@khursheed_09) November 16, 2023
जानकारी के अनुसार, बलजीत यादव को कई बार गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उनका यहां के युवाओं पर गहरा प्रभाव है। उन्होंने गहलोत सरकार से युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में भर्ती निकालने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए काले कपड़े पहनकर दौड़ लगाई थी। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। 25 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक चरण में वोटिंग कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस ने 49 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला, सीएम गहलोत के करीबी नेता भी निष्कासित