---विज्ञापन---

Rajasthan Assembly Election: ओवैसी बोले-राष्ट्रवादी होने के लिए BJP के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

Rajasthan Assembly Election 2023, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बुधवार को जयपुर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी कहा कि उन्हें वोट कटुआ पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी पर भाजपा का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 15, 2023 21:07
Share :

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर रैली में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला। ओवैसी ने कहा, ‘कांग्रेस वाले बोलते हैं ओवैसी वोट काटने आते हैं और बीजेपी बोलती है मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं, लेकिन मुझे उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए’। इस दौरान ओवैसी ने भाजपा नेता संदीप दायमा के द्वारा मस्जिदों और गुरुद्वारों पर दिए गए बयान को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

जयपुर में रैली को किया ओवैसी ने संबोधित

---विज्ञापन---

बुधवार को जयपुर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा के मंच से कहा कि 2018 में हमने कांग्रेस का साथ दिया, लेकिन हमें अलग-थलग छोड़ती दिख रही है। भाजपा वाले अनाप-शनाप बोलते रहते हैं और कांग्रेस उसका कोई जवाब नहीं दे रही है। ओवैसी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ बोलते हैं, ‘इंडिया पाकिस्तान मैच है’। ऐसी जुबान क्यों बोल रहे हैं वो? कांग्रेस क्यों चुप है इस मसले पर? कांग्रेस सिर्फ तब ही क्यों बोलती है, जब राहुल पर कोई कुछ कह दे? शायद ही ऐसा कोई दिन होगा, जब बीजेपी की ओर से ऐसा कुछ ऊल-जलूल नहीं कहा जाता, लेकिन कांग्रेस चुप है। भाजपा नेता संदीप दायमा ने गुरुद्वारों को लेकर बोला तो उन्हें माफी मांगनी पड़ी, लेकिन मस्जिद पर बोला तो किसी को कोई लेना-देना ही नहीं। कांन्ग्रेस चुप क्यों है?

यह भी पढ़ें: गुरुद्वारों पर विवादित बयान देने वाले BJP नेता संदीप दायमा पार्टी से निकाले गए; चंडीगढ़ में FIR दर्ज

उन्होंने कहा कि 5 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी ने हमारे इलाके में ठोस काम नहीं किए। अफसोस होता है कि कांग्रेस के विकास के दावे हैं, लेकिन विकास नहीं है। राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने एक भी मुस्लिम नेता को संसद नहीं भेजा। लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि कल तक राजस्थान में आपके पास विकल्प नहीं था, लेकिन आज हम है। हम ठोस काम करेंगे।

जुनैद-नावेद हत्याकांड पर भी उठाया सवाल

इस मंच से ओवैसी ने गौहत्या के नाम पर मार दिए गए राजस्थान के जुनैद-नावेद हत्याकांड पर भी अपनी बात रखी और कहा कि इस मसले पर 9 मुस्लिम विधायकों की जुबान नहीं खुलती। उनकी (जुनैद-नावेद) की रूह सवाल उठा रही है कि अगर MIM होता तो शायद उन्हें इंसाफ मिलता। गजब की बात तो यह भी है कि 1 फीसदी आबादी को कांग्रेस 17 टिकट दे देती है, लेकिन हमें नहीं।

Explainer में पढ़ें: कितनी अहम है नारों-जुमलों की सियासत? कमल-हाथ में घमासान, क्या इनसे मिलेंगे वोट?

इसके अलावा भाजपा के खिलाफ बोलते हुए ओवैसी ने लोगों से अपील की कि यकीनन बीजेपी को हराइये। 2024 में कोशिश करें कि मोदी तीसरी बार पीएम ने बनें। अपने घर में अंधेरा ना रखें, यह नाइंसाफी होगी। जब तक हमारे पास सियासी ताकत नहीं होगी-कोई नहीं पूछेगा। उधर, इसी के साथ ओवैसी ने कहा, ‘कांग्रेस वाले बोलते हैं ओवैसी वोट काटने आते हैं और बीजेपी बोलती है मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं, लेकिन मुझे उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए’।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 15, 2023 09:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें