---विज्ञापन---

राजस्थान में चुनाव के ऐलान के बाद से अब तक 244 करोड़ कैश जब्त, जांच एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Rajasthan Assembly Election 2023 244 crore cash seized:  राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने बीते 15 दिनों में 244 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 25, 2023 07:08
Share :
Rajasthan Assembly Election 2023 244 crore cash seized
Rajasthan Assembly Election 2023 244 crore cash seized

Rajasthan Assembly Election 2023 244 crore cash seized:  राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने बीते 15 दिनों में 244 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है। राजस्थान के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव को देखते हुए पुलिस, आयकर, आबकारी और अन्य एजेंसियां कड़ी निगरानी रख रही है। अवैध नकदी, शराब और मादक पदार्थ आदि जब्त करने का नया रिकाॅर्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग से समन्वय और मुस्तैदी के चलते साल 2023 में कुल 1 हजार करोड़ से अधिक रुपये सरकार ने जब्त किए हैं।

इस साल 1023 करोड़ की नकदी जब्त

मुख्य निवार्चन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि बीते जुन से अब तक 648 करोड़ रुपये और अन्य सामग्री जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि बीते 15 दिनों में 244 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की जा चुकी है। प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस साल अवैध शराब, सोना-चांदी आदि की कुल जब्ती में तीन गुना तक की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि साल 2021 में 322 करोड़, साल 2023 में 1021 करोड़ और साल 2022 में 347 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 25, 2023 07:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें