---विज्ञापन---

राजस्थान

Phaganiya Football Match: कोई बना ट्रंप तो कोई बना अल्लू अर्जुन, इन हस्तियों के स्वांग रच मचाया धमाल

Phaganiya Football Match In Bikaner: राजस्थान के बीकानेर में होली की मस्ती से सराबोर धरणीधर मैदान में फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें देश-विदेश की मशहूर हस्तियों ने फुटबॉल खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 10, 2025 12:53
Phaganiya Football Match In Bikaner
Phaganiya Football Match In Bikaner

Phaganiya Football Match In Bikaner: होली की मस्ती और अल्हड़पन से सराबोर धरणीधर मैदान में फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें देश-विदेश की मशहूर हस्तियों के स्वांग रचाए लोगों ने फुटबॉल खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अनूठे मुकाबले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फुटबॉल के मैदान में पसीना बहाते नजर आए। फागणिया फुटबॉल आयोजन समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि यह मैच बीकानेर की होली की खास परंपराओं में से एक है, जो पिछले 25 सालों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। मैच में विचित्र वेशभूषा में सजी दो टीमें भिड़ीं- एक टीम में महिलाओं के स्वांग से भरे खिलाड़ी थे, तो दूसरी में पुरुषों का स्वांग धरे खिलाड़ी थे।

इन किरदारों ने खेला फुटबॉल

इस मजेदार फुटबॉल मुकाबले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज, चार्ली चैप्लिन, साईं बाबा, देवी-देवताओं, भूतों और फिल्मी सितारों के किरदार निभाने वाले खिलाड़ी मैदान में उतरे। वहीं, कंगना रनौत, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, रणबीर कपूर, सलमान खान, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन और दिल्ली की ‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता’ जैसे नामों का स्वांग धरे खिलाड़ी भी फुटबॉल खेलते नजर आए।

---विज्ञापन---

खिलाड़ियों ने पहनीं विचित्र वेशभूषाएं

खिलाड़ियों की विचित्र वेशभूषा और उनके हास्यप्रद अंदाज ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया। मैच के दौरान कभी ‘मोदी’ गोल करने की कोशिश करते दिखे तो कभी ‘ट्रंप’ ने अपनी टीम को संभालने का प्रयास किया। मैदान में भूत-पिशाच भी गेंद के पीछे भागते नजर आए, तो वहीं ‘देवी-देवता’ भी फुटबॉल पर नियंत्रण पाने की कोशिश में लगे रहे। मैच के आखिर में सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बता दें, होली के चार दिन पहले बीकानेर में कई राजनेता, अभिनेताओं समेत संत-महात्मा के साथ विदेशों के कई नेता पहुंचे। बीकानेर पहुंचने के बाद औपचारिक मुलाकात करने के बाद सारे लोग धरणीधर मैदान पहुंचे। संत-महात्मा प्रवचन सुनाते-सुनाते फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जैकलीन और सपना चौधरी के साथ ठुमके लगाने लगे। ये मौका था फागणिया फुटबॉल का, जो रविवार को होली के मौके पर स्वांगों के बीच खेला गया।

मैदान में संत प्रेमदास महाराज के साथ अभिनेता रणवीर कपूर के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी, शिवाजी महाराज, छावा और क्रिकेटर रोहित शर्मा आदि हस्तियों ने फागणिया फुटबॉल मैच खेला।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget Session 2025: बजट सत्र में आज शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, विधायक करेंगे इन मुद्दों पर ध्यानाकर्षण

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 10, 2025 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें