Major Tragic Accident in Alwar: राजस्थान के अलवर में शनिवार रात एक तेज रफ्तार थार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में मां पिता, पुत्र और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. जानकारी के अनुसार, परिवार शादी से लौट रहा था. यह दर्दनाक हादसा सदर थाना क्षेत्र के छठी मील के पास शनिवार रात करीब 8 बजे हुआ. एएसआई बंशीलाल ने बताया- बाइक पर पांच लोग सवार थे. कार ने बाइक को टक्कर मार दी. थार कार और बाइक को थाने भिजवा दिया गया है. परिजनों की रिपोर्ट मिलने पर कार्यवाही की जाएगी.
शादी से लौट रहे परिवार के साथ हादसा
मौके से कार चालक फरार हो गया था. मामले की जांच जारी है. शादी से लौट रहे परिवार के साथ हादसा परिजनों ने बताया कि महेंद्र (35) अपने परिवार के साथ चचेरे भाई मोहन के बेटे की शादी में शालीमार गए थे. देर रात वह अपने गांव नांगल खेड़ा लौट रहे थे. तभी छठी मील के पास पीछे से आई तेज रफ्तार थार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महेंद्र जाटव पुत्र हरिकिशन जाटव, उनकी पत्नी गुड्डी, बेटा पूर्वाश (2) और छोटे भाई की बेटी पायल (8) की मौत हो गई.
पत्नी और बेटी भी गंभीर रूप से घायल
पत्नी और बेटी गंभीर, परिवार में कोहराम महेंद्र की बेटी खुशबू (4) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. तीनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है. पत्नी और बेटी भी गंभीर घायल हैं. उनको जयपुर रेफर करने की तैयारी है. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त कर जांच शुरू कर दी. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, घर में मातम पसरा हुआ है.










