Mahant Yogi Balaknath React Rajasthan CM Face: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी को बहुमत मिल रहा है। हालांकि सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, ये एक बड़ा सवाल है। कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ही अलवर की तिजारा सीट से बड़ी जीत दर्ज करने वाले महंत बालकनाथ सीएम पद की रेस में हैं। जीत के बाद बालकनाथ से जब सीएम पद को लेकर सवाल किया तो उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेकर बयान दिया।
‘सब पीएम मोदी के मार्गदर्शन में चलेगा’
बालकनाथ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- इस सीट पर जीत हमारे कार्यकर्ताओं और तिजारा की जनता का भरोसा है। मुख्यमंत्री के रूप में पसंदीदा उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेकर कहा- ”हमारे प्रधानमंत्री सबकुछ हैं और सब उनके मार्गदर्शन में चलेगा। उनकी देखरेख और विजन में पूरा काम होगा।”
#WATCH | Alwar, Rajasthan: On leading on his seat in Tijara, BJP Candidate Yogi Balaknath says, "This seat is won by our party workers and the people of Tijara. They have given me the fortune of serving them… All the decisions are taken under the guidance of PM Modi…" pic.twitter.com/Ld44TkO7qt
— ANI (@ANI) December 3, 2023
---विज्ञापन---
बालकनाथ बीजेपी का हिंदुत्व चेहरा भी हैं। उनकी छवि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह ही कट्टर मानी जाती है। योगी आदित्यनाथ उनके लिए चुनाव प्रचार करने आए थे। कुछ समय पहले बालकनाथ के ‘हिंदुत्व’ वाले कई बयान चर्चा में रहे थे। ‘गुंडों के घरों पर बुलडोजर चलेगा’ वाले बयान पर बालकनाथ ने न्यूज एजेंसी से कहा- ”देख लेना 3 तारीख बाद कोई नजर नहीं आएगा।”
‘राजस्थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें’
बीजेपी ने खेला बड़ा दांव
बीजेपी ने अलवर से लोकसभा सांसद बालकनाथ को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला था। आखिरकार वह आलाकमान की उम्मीदों पर खरे उतरे और बड़ी जीत दर्ज की। वह उन 7 सांसदों में शामिल हैं, जिन्हें बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ाया है। इसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का भी नाम शामिल है। बालकनाथ के साथ ही दीया कुमारी के नाम को लेकर भी चर्चा है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी सीएम राजे पर ही भरोसा जताती है या फिर कोई नया चेहरा सामने आता है।