---विज्ञापन---

Kota: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने खेल महोत्सव का किया शुभारंभ, बोले- ‘पीएम का सपना खेलों में अव्वल बने देश’

Kota: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इन दिनों अपने संसदीय कोटा के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कोटा के पीपल्दा में कोटा-बूंदी खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में कोटा-बूंदी खेल महोत्सव लोगों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बड़ी संख्या में हर वर्ग […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 12, 2023 10:05
Share :
Kota, Speaker Om Birla Innagurated Sports Festival

Kota: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इन दिनों अपने संसदीय कोटा के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कोटा के पीपल्दा में कोटा-बूंदी खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में कोटा-बूंदी खेल महोत्सव लोगों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोग इन खेलों में भाग ले रहे हैं। हमें मिलकर अपने गांवों को बदलना हैं, गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन में बदलाव लाना है। बिड़ला ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि हर क्षेत्र की तरह खेलों में भी भारत दुनिया में अव्वल बने।

खेलों के जरिए बदलाव को गांव-गांव तक पहुंचाना है

कोटा-बूंदी खेल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में टीम भावना का विकास करता है। इसी भावना के साथ कार्य करते हुए हमें गांव-गांव तक इस बदलाव को पहुंचाना है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि जिस तरह हम खेलों में समूह के साथ योजना बनाते हैं ठीक उसी तरह हमें शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर सामुहिकता से कार्य करना चाहिए।

---विज्ञापन---

पीएम का सपना खेलों में भारत दुनिया में अव्वल बने

बिड़ला ने आगे कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि हर क्षेत्र की तरह खेलों में भी भारत दुनिया में अव्वल बने। अगले 5 साल में इसी प्रकार के आयोजनों के जरिए खेल प्रतिभाओं को तलाशेंगे। इन प्रतिभाओं का तराश कर आगे बढ़ाएंगे ताकि वे मेडल ला सकें। बिड़ला ने कहा कि इटावा को इनडोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स की टेंडर प्रकिया प्रारंभ हो गई है। इसका बहुत जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस काॅम्पलेक्स के बन जाने से यहां के खिलाड़ियों को बॉस्केटबॉल, हैंडबॉल, वालीबॉल, नेटबॉल, बैडमिंटन सहित अन्य खेल खेलने की सुविधा मिलेगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 12, 2023 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें