---विज्ञापन---

Kirodi Lal Meena: हरीश मीणा से बोले किरोड़ी लाल- आप सचिन पायलट को लेकर आ जाओ, फिर अपन तीनो चलते हैं

Kirodi Lal Meena: पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल पांच दिन से धरने पर बैठे हैं। शनिवार को उनसे मिलने कांग्रेस विधायक हरीश मीणा पहुंचे। इस दौरान किराेड़ी लाल ने कहा कि आप सचिन पायलट को लेकर आ जाओ, फिर अपन चलते हैं तीनो। और पढ़िए –Bihar news: […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 30, 2023 11:34
Share :
Kirodi Lal Meena, Harish Meena
Kirodi Lal Meena, Harish Meena

Kirodi Lal Meena: पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल पांच दिन से धरने पर बैठे हैं। शनिवार को उनसे मिलने कांग्रेस विधायक हरीश मीणा पहुंचे। इस दौरान किराेड़ी लाल ने कहा कि आप सचिन पायलट को लेकर आ जाओ, फिर अपन चलते हैं तीनो।

और पढ़िए –Bihar news: बंगाल से बिहार लाया गया 2 करोड़ का गांजा पकड़ा, ट्रक में छिपाकर रखा था 

---विज्ञापन---

लगातार मिलने पहुंच रहे हैं समर्थक नेता 

धरने पर बैठे मीणा के समर्थकों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले ही उनसे मिलने (Kirodi Lal Meena) केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पहुंचे हुए थे। उससे पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी उनसे मिलने पहुंचे थे। शनिवार को पहुंचे विधायक हरीश मीणा पायलट गुट के समर्थक माने जाते है।

हरीश मीणा ने कहा कि मैं इन युवाओं के साथ हूं, इनके हक के साथ हूं। जिस पर किरोड़ी लाल ने कहा कि युवाओं के साथ तो पायलट साहब भी है। यही कहा है ना उन्होंने। तो अगर वह भी आ जाए वो तो युवा है। जिस पर जवाब देते हुए हरीश ने कहा कि मैं झांसी के मैदान में आपके साथ हूं।

और पढ़िए –दिल्ली की सड़कों को सुंदर और विश्वस्तरीय बनाएगी केजरीवाल सरकार, एक अप्रैल से होगा काम शुरू

प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुनाई अपनी पीड़ा

धरना स्थल पर पहुंचे हरीश मीणा को प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के (Kirodi Lal Meena) दौरान हम राहुल गांधी से मिले थे। उन्होंने अशोक गहलोत से जब पूछा कि उन्हें नियुक्ति क्यों नहीं दी जा रही। तब सीएम ने कहा था कि इनको जल्द नियुक्ति दे दी जाएगी। लेकिन हमें एक महीना बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिली है।

विधायक हरीश मीणा ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके आदेश से एकीकरण के नाम पर 68 हजार स्कूल बंद हो गए। इन स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर भी बेरोजगार हो गए। इसलिए आज आपको ऐसे घूमना पड़ रहा है।

धरना स्थल पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जो इनको करना है यह करेंगे जो मुझे करना है मैं करूंगा। हम युवाओं के बिना अधूरे हैं। आप हमारे बिना अधूरे हैं। आप हमारे अनुभव का फायदा लीजिए।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 28, 2023 06:56 PM
संबंधित खबरें