जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः केरु के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार सुबह डिलीवरी के लिए आई महिला की डिस्पेंसरी गेट के बाहर ही डिलीवरी हो गई। जानकारी के अनुसार महिला पूरो देवी देवासी निवासी झंवर अपने परिजनों के साथ डिलीवरी के लिए सुबह केरु डिस्पेंसरी पर आई थी।
डिस्पेंसरी पर मौजूद डिलीवरी हेतु एक्सपर्ट दो मेल नर्सिंग स्टॉफ में से एक स्टॉफ अवकाश पर था जबकि दूसरा मेल नर्सिंग स्टॉफ लेबर रूम में पहले से ही मौजूद दो प्रसूताओं की डिलीवरी करवाने में व्यस्त था।
गेट पर हो गई डिलीवरी
जब महिला डिस्पेंसरी पर पहुंची तब उपस्थित मेल नर्सिंग स्टॉफ ने रूटीन चेकअप व जांच रिपोर्ट देखने पर खून की कमी का पता चलने पर केरु डिस्पेंसरी में ब्लड उपलब्ध नही होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर करने के लिए बोला। इसी दौरान महिला की डिस्पेंसरी के गेट पर ही डिलीवरी हो गई जिसको बाद में अस्पताल के लेबर रूम में ले जाकर उचित इलाज शुरू किया।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
डिलीवरी के बाद महिला व नवजात का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है। महिला की डिस्पेंसरी के गेट पर डिलीवरी होने के बाद साथ आये परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
डिस्पेंसरी स्टाफ था अवकाश पर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरु के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि डिस्पेंसरी में डिलीवरी हेतु मंगलवार सुबह महिला आई थी। डिस्पेन्सरी पर एक्सपर्ट दो मेल नर्सिंग स्टॉफ में से से एक स्टॉफ अभी छुट्टी पर है। डिस्पेंसरी के लेबर रूम में दो टेबल की ही सुविधा है जिस पर पहले से ही दो महिलाओं की डिलीवरी चल रही थी।