---विज्ञापन---

Jodhpur News: पुलिस की लापरवाही! जोधपुर में G-20 बैठक से पहले गैंगवार, घंटे भर बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जोधपुर जी-20 सम्मेलन से एक दिन पहले दिनदहाड़े हुई गैंगवार ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। शहर में दिनदाहड़े हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। जोधपुर के वित्राग सिटी सोसायटी में बदमाशों ने बुधवार शाम को हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को गोली मार दी। गोली मांजू के कंधे […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 2, 2023 11:56
Share :
Jodhpur News, Rakesh Manju

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जोधपुर जी-20 सम्मेलन से एक दिन पहले दिनदहाड़े हुई गैंगवार ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। शहर में दिनदाहड़े हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। जोधपुर के वित्राग सिटी सोसायटी में बदमाशों ने बुधवार शाम को हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को गोली मार दी। गोली मांजू के कंधे में लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने 3 से 4 राउंड फायर किए। शास्त्रीनगर थाने के थानाधिकारी ने बताया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।

---विज्ञापन---

फायरिंग में घायल युवक को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। जहां उसका ट्रोमा (Jodhpur News) सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना के डाली बाई मंदिर की है।

पुरानी रंजिश में हुई गोलीबारी

बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली लगी है वह हिस्ट्री शीटर राकेश मांजू है। पुरानी रंजिश के चलते पहले भी राकेश मांजू और विक्रम सिंह नांदिया विरोधी गुट के बीच फायरिंग की घटना हो चुकी है। जिसका बदला राकेश मांजू से लेने के लिए आज नादिया गैंग ने हमला किया। जिसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर नांदिया गैंग के बजरंग सिंह राठौड़ पालड़ी ने ली।

---विज्ञापन---

सोसायटी का गार्ड भी था साजिश में शामिल

बुधवार करीब 4 बजे एक बार फिर से दोनों गुटों में आमने-सामने फायरिंग हो गई। (Jodhpur News) दरअसल हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू कैलाश मांजू का भतीजा है, राकेश फितराक सिटी कॉलोनी में कैलाश मांजू के परिवार से मिलकर करीब 3 बजे पार्किंग में खड़ी कार की तरफ जा रहा था, तभी कार में सवार चार-पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों से बचने के लिए राकेश भागते हुए मुख्य गेट पर पहुंचा तो वहां खडे़ गार्ड युवराज ने पैर से उसे गिरा दिया।

सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी

घटना के बाद विक्रम गुट के बजरंग सिंह पालड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फायरिंग (Jodhpur News) की जिम्मेदारी ली। उसने सोशल मीडिया पर लिखा-राकेश मांजू इसका काम हुआ है, इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। यह बदला विक्रम सिंह नांदिया के ऊपर हुए हमले का बदला था। रही बात दुश्मनों की तो उसका भी इलाज करेंगे।

odhpur News, Viral Social Media Slip

कार से पहुंचे बदमाशों ने राकेश पर चार से पांच फायर किए। एक गोली पीठ में लगी दूसरी सीने के पार निकल गई तीसरी गोली राकेश के सिर में अटकी हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 02, 2023 11:53 AM
संबंधित खबरें