Saturday, June 10, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Jodhpur News: सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर साधा निशाना, बोले- संजीवनी पीड़ितों से मिल उनकी आंखों में आसूं आ गए

Jodhpur News: जोधपुर इंटरनेशनल एक्सपो का उद्घाटन करने आए सीएम ने संजीवनी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा।

Jodhpur News: सीएम अशोक गहलोत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। जोधपुर इंटरनेशनल एक्सपो का उद्घाटन करने आए सीएम ने संजीवनी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि संजीवनी में जो भी होता था वो गजेंद्र सिंह की की मर्जी से होता था।

केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना

सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री ने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, ऐसे में अगर मुझ पर मामला दर्ज होने के बाद भी गरीब जनता को उनके हक का पैसा मिलता है तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अब तक किसी का बयान सामने नहीं आया है, उनको आगे बढ़कर जनता के पैसों को दिलाना चाहिए।

बता दें कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का दावा कर रखा है। सीएम ने कहा कि उनके सामने कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां उनकी बातें सुनकर आंखों में आसूं आ जाते हैं।

हठधर्मिता छोड़ काम पर लौटें डाॅक्टर

सीएम ने राइट टू हेल्थ बिल पर डाॅक्टरों से आंदोलन वापस लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार ने सकारात्मक तरीके से बात की थी। चिकित्सक हठधर्मिता पर अड़े हैं। सीएम ने अपील करते हुए कहा कि सरकार की सोच सकारात्मक है और जिसे सेवा का कार्य समझते हुए काम पर लौटें। बिल का मसौदा और उद्देश्य बहुत अच्छा है, डाॅक्टरों को इसे समझने की आवश्यकता है।

- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -