---विज्ञापन---

Jalore News: खेत पर बने कमरे में छुपा रखा था 3 किलो अफीम का दूध, पुलिस ने किया बरामद

जालोर से उत्तमगिरी की रिपोर्टः जालौर पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जालोर पुलिस की स्पेशल टीम ने आहोर थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए 3 किलो अफीम के दूध के साथ एक तस्कर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 21, 2023 11:26
Share :
Jalore News

जालोर से उत्तमगिरी की रिपोर्टः जालौर पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जालोर पुलिस की स्पेशल टीम ने आहोर थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए 3 किलो अफीम के दूध के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने अपने खेत पर बने कमरे में अफीम का दूध छुपा रखा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने खेत में दबिश देकर अफीम का दूध बरामद कर लिया। थानाधिकारी गिरधरसिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि छिपरवाड़ा गांव में एक युवक अपने कृषि फार्म पर अफीम बेचता है।

---विज्ञापन---

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

सूचना पर पुलिस और डीएसटी टीम प्रभारी लालाराम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दबिश दी और घर की तलाशी ली। इस दौरान एक कमरे से 3 किलो अफीम का दूध बरामद हुआ।

पुलिस ने अफीम का दूध जब्त कर लिया और छिपरवाड़ा आरोपी जगदीश पुत्र हंसाजी राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी जगदीश राजपुरोहित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है और जांच नोसरा थानाधिकारी मनीष सोनी को दी गई है।

---विज्ञापन---

कार्रवाई के दौरान आहोर थानाधिकारी गिरधरसिंह, भगवतसिंह, रामनिवास, वगताराम, रमेश कुमार, डीएसटी टीम प्रभारी लालाराम, नेनाराम, हरीश, दिनेश कुमार उपस्थित रहें।

कैसे बनता है डोडा से अफीम

खेतों में डोडा पकने के बाद उसमें चीरा लगाकर अफीम निकाली जाती है। इसके लिए पहले दिन में अफीम के डोडे पर चीरा लगाया जाता है, इसके बाद चीरा लगे डोडों से दूध निकलना शुरु हो जाता है। रातभर अफीम से निकला हुआ दूध गाढ़ा होकर सुबह तक अफीम में बदल जाता है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 20, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें