Jaipur News: जयपुर में सचिन पायलट के पक्ष में नारेबाजी कर रहे युवक को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। इसके साथ ही उसकी बाइक का 4 हजार रूपए का चालान भी काट लिया। युवक माकपा विधायक बलवान पूनिया के सरकारी आवास के बाहर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पक्ष में नारेबाजी कर रहा था।
नारेबाजी के लिए पिता देेते हैं 20 हजार
पायलट के पक्ष में नारेबाजी करने वाला युवक कोटपुतली का निवासी है। युवक के अनुसार उसका पूरा परिवार पायलट का दीवाना है। पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक जब्त कर चार हजार रूपये का चालान काट लिया और उसकी जेब से 1200 रूपये भी निकाल लिए। पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि पायलट के पक्ष में नारेबाजी करने के लिए उसके पिता उसे 20 हजार रुपये देते हैं।
वह पूरे दिन सिविल लाइंस और गांधी नगर क्षेत्र में मंत्रियों और विधायकों के आवासों के बाहर पायलट के समर्थन में नारेबाजी करता है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने निशाना साधा है।