Jaipur News: राजस्थान में इन दिनों एक कार्टून चर्चा का विषय बना हुआ है। बीजेपी ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था। इसमें कुर्सी पर बैठे इंसान के मुंह में खून लगा हुआ है। इस कार्टून को लेकर सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
बीजेपी ने किया ये ट्वीट
राजस्थान बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया था इसमें एक कार्टून लगा हुआ था, इसमें राजस्थान के सीएम की कुर्सी पर बैठे इंसान के मुंह में खून लगा हुआ है। उसकी कुर्सी पर लगे दो हाथों में खून के निशान हैं। ये हाथ कांग्रेस का चुनाव चिन्ह है। इस कार्टून के साथ बीजेपी ने लिखा है, राजस्थान में जंगलराज।
ओएसडी ने किया पलटवार
विरोध करते-करते ये BJP के मानसिक दिवालियापन की निशानी है। मुख्यमंत्री को इस तरह दिखाना शर्मनाक व निंदनीय है। राजनीति तथ्यों द्वारा आलोचना के साथ हो, CM पद की गरिमा होती है कुछ शिष्टाचार और अदब-ओ-आदाब हुआ करते हैं लेकिन खुद को पार्टी विद डिफरेंस बताने वाले उसे तार-तार कर रहे हैं। https://t.co/z8qHGn6DJf
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) March 10, 2023
---विज्ञापन---
इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए सीएम के ओएसडी ने लिखा कि विरोध करते-करते ये बीजेपी के मानसिक दिवालियापन की निशानी है। सीएम को इस तरह दिखाना शर्मनाक और निंदनीय है। राजनीति तथ्यों द्वारा आलोचना के साथा होनी चाहिए। सीएम पद की गरिमा होती है, कुछ शिष्टाचार और अदब-ओ-आदाब हुआ करते हैं, लेकिन स्वंय को पार्टी विद् डिफरेंस बताने वाले उसे तार-तार कर रहे हैं।
चर्चा में लोकेश शर्मा
बता दें कि सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा से हाल ही में उनसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की थी। यह मामला जुलाई 2020 में फोन टैपिंग से जुड़ा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर यह मामला दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च 2021 को दर्ज किया था। मामले में लोकेश शर्मा और कुछ अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था।