Jaipur: राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। जयपुर के एक हनुमान मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने दो कट्टों में मांस भरकर मंदिर में फेंक दिया। मंदिर समिति ने इस घटना के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में रोष
मंदिर समिति के अध्यक्ष का कहना है कि अज्ञात सामाजिक तत्वों ने दो कट्टों में मांस भरकर मंदिर में फेंक दिया। इसके बाद से स्थानीय लोगों में रोष है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि रात को कोई कट्टे में भरकर मांस को फेंक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कट्टों को मंदिर से निकालकर सड़क पर फेंक दिया।
दुकानें बंद करवाने की मांग
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंदिर में इस तरह मीट फेंके जाने समाज की भावनाएं आहत हुई है। स्थानीय लोगों ने मंदिर के पास चल रही मीट की दुकानों को बंद करवाने की मांग की है। मंदिर समिति ने कहा कि दुकानों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो लोगों की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा।