---विज्ञापन---

रामकथा के बहाने पूर्व सीएम वसुंधरा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोलीं- ‘आज कल तो एक ही शोर अली बाबा चालीस चोर’

प्रतापगढ़ से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि वे दो समाज को मानती हैं। एक महिला समाज और दूसरा पुरुष समाज दोनों बराबर। किसी को कम नही आंकना चाहिए लेकिन आज भी महिलाओं को कम आंका जाता है, जो गलत है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शनिवार को प्रतापगढ़ ज़िले के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 14, 2023 13:31
Share :
Vasundhara Raje

प्रतापगढ़ से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि वे दो समाज को मानती हैं। एक महिला समाज और दूसरा पुरुष समाज दोनों बराबर। किसी को कम नही आंकना चाहिए लेकिन आज भी महिलाओं को कम आंका जाता है, जो गलत है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शनिवार को प्रतापगढ़ ज़िले के होरी गांव में मुरलीधर जी महाराज के रामकथा कार्यक्रम में बोल रही थी। उनके साथ पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी थे। उन्होंने होरी के हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने प्रतापगढ़ में पूर्व मंत्री की कुशल क्षेम पूछने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “आज कल तो एक ही शोर अली बाबा चालीस चोर”। राजस्थान में ऐसे ही लोगों के हाथ में कमान है। इन्होंने सोच लिया आना तो है नहीं, खाओ और मौज उड़ाओ।

---विज्ञापन---

राम परिवार चुनौतियों से लड़ना सीखाता है

राजे ने कथा के समापन के बाद मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि भगवान राम,सीता, लक्ष्मण,भरत और हनुमान हमें हर मुश्किल में मज़बूती के साथ मुक़ाबला करने की सीख देते हैं। राम ने वनवास जाकर सिद्ध किया कि वे दशरथ के आज्ञाकारी पुत्र हैं।

उन्होंने शबरी के झूँठे बेर खाकर जात-पात से ऊपर उठने का संदेश दिया। वनवास राम को मिला था, सीता और लक्ष्मण को नहीं। फिर भी वे गये। एक ने पत्नी और एक ने भाई का धर्म निभाया।

---विज्ञापन---

सबसे पहले वे ही साथ छोड़ते है जिनकाे आपने हनुमान बनाया

राजतिलक भरत का होना था पर भरत इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने भगवान की चरण पादुकाएं सिंहासन पर रख कर ही राज्य चलाया। जबकि आज मौक़ा मिलते ही लोग कुर्सी हथियाने की कोशिश में लग जाते हैं। वफ़ादारी का कभी कोई ज़िक्र होता है तो सर्व प्रथम राम भक्त हनुमान का ही नाम आता है।

लेकिन आज कल तो सबसे पहले वे ही साथ छोड़ते हैं, जिनको आपने हनुमान बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस पर भगवान की कृपा है, उसे किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। जीत हमेशा उसी की होती है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 14, 2023 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें