जयपुर: राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से खुशखबरी सामने आ रही है। बायोलॉजिकल पार्क में मादा भालू झूमरी ने बच्चे को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक मादा भालू झुमरी ने सुबह 11:30 बजे कराल एरिया में बच्चे को जन्म दिया है। बता दें इससे पहले झूमरी भालू ने वर्ष 2020 में नर बच्चे को जन्म दिया था।
वहीं वन विभाग से अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मां और बच्चे को स्वस्थ बताया जा रहा है। बच्चे जे जन्म के बाद वन विभाग ने मादा भालू झूमरी की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है।
फॉरेस्टर गौरव कुमार के मुताबिक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में स्लॉथ बियर जोड़ा मादा झुमरी और नर शिंभू साथ-साथ रहवास कर रहे हैं। नाहरगढ़ पार्क में भालू पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। शुक्रवार सुबह मादा भालू झुमरी ने बच्चे को जन्म दिया है। केयरटेकर और वनकर्मी भालू की देखभाल कर रहे हैं। वहीं खाने-पीने का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
आपको बता दें अधिकारियों की मॉनिटरिंग में भालू के बच्चे की विशेष देखभाल की जा रही है। नर भालू शिंभू को कनन पेंदरी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर से 26 मार्च 2017 को नाहरगढ़ जैविक उद्यान लाया गया था। मादा भालू झुमरी को जयपुर जू से नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लाया गया था।