---विज्ञापन---

राजस्थान

‘रेस्ट रूम में कैमरा, महिला विधायकों को देखना चाहते हैं स्पीकर’,गोविंद सिंह डोटासरा ने लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान की राजनीति में भूचाल तब आया जब कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर महिला विधायकों की जासूसी का आरोप लगा दिया. डोटासरा का कहना है कि स्पीकर रेस्ट रूम में बैठकर महिलाओं को देखते हैं और उनके कपड़े तक देखते हैं. बीजेपी ने इस बयान को कुंठित मानसिकता बताया और डोटासरा से माफी की मांग की. विवाद तब शुरू हुआ जब विधानसभा परिसर में दो नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 13, 2025 19:12
Govind Singh Dotasara
गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान की सियासत में आज भूचाल आ गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है. डोटासरा का कहना है कि स्पीकर साहब रेस्ट रूम में बैठकर महिलाओं को देखते हैं और उनके कपड़े तक देखते हैं. डोटासरा के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हंगामा मच गया. बीजेपी ने इसे कुंठा बताते हुए माफी की मांग की.

जयपुर स्थित पीसीसी मुख्यालय में बैठक के बाद डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर सीधा हमला बोला. अब तक राजस्थान कांग्रेस सीसीटीवी कैमरे के जरिए केवल विपक्षी विधायकों की जासूसी के मामले को ही उठा रही थी, लेकिन अभी से एक कदम आगे बढ़ाकर उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में लगे हिडन कैमरों का एक्सेस खुद स्पीकर के चेम्बर के निजी कक्ष में है और वह महिला विधायकों की निगरानी करते हैं.

---विज्ञापन---

डोटासरा का कहना है कि इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है कि स्पीकर साहब रेस्ट रूम में बैठकर महिलाओं को देखते हैं, उनके कपड़े देखते हैं. विधानसभा अध्यक्ष का फोकस महिलाओं पर है. एक संवैधानिक पद पर बैठा आदमी हमारी महिला विधायकों पर कैमरे लगाकर एक्सेस अपने पास रखता है.

उधर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने डोटासरा के इस बयान की कड़ी निंदा की. बैडम ने कहा कि यह बयान उनकी कुंठित मानसिकता और अपरिपक्वता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि डोटासरा और कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए. जहां तक जासूसी के आरोपों का सवाल है, वह तो कांग्रेस के राज में कांग्रेस के ही विधायकों के खिलाफ होती थी. डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष जैसे सबसे बड़े पद पर हैं, अपनी ही पार्टी की महिला विधायकों के लिए उनकी सोच बेहद घटिया है. गुटबाजी में बटी कांग्रेस पार्टी में एक-दूसरे को ही नीचा दिखाने के लिए इस तरह के घटिया बयानों का सहारा लिया जा रहा है.

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि यह उनकी मानसिक कुंठा और अपरिपक्वता का नतीजा है. अपनी ही पार्टी की महिला विधायकों को लेकर ऐसी सोच रखना अशोभनीय है. जासूसी तो कांग्रेस के राज में होती थी, अब जनता ने इन्हें नकार दिया है, इसलिए ऐसे उल-जुलूल बयान दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा में धर्मांतरण रोकने का बिल पास, बीजेपी विधायक के इस बयान पर हुआ हंगामा

दरअसल विधानसभा परिसर में दो अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद विवाद शुरू हुआ. नेता प्रतिपक्ष ने लगातार दो दिन सदन में सरकार और स्पीकर से इन कैमरों के एक्सेस को लेकर सवाल पूछे. कांग्रेस का आरोप है कि केवल स्पीकर के रेस्ट रूम से इन कैमरों की फीड देखी जा सकती है. इसी मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए डोटासरा ने स्पीकर पर महिला विधायकों की निगरानी करने का गंभीर आरोप लगा दिया. कांग्रेस ने अब इस मुद्दे को सदन से बाहर सड़क पर भी उठाने का ऐलान कर दिया है. साफ है कि आने वाले दिनों में यह विवाद और भी गरमा सकता है.

First published on: Sep 13, 2025 07:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.