CM Bhajanlal Sharma Threat : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। जेल में बंद कैदी ने धमकी भरा फोन किया। धमकी के बाद पुलिस ने जेल में जांच अभियान चलाया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सीएम यह दूसरी बार धमकी मिली है।
सीएम भजनलाल शर्मा को शनिवार की आधी रात को धमकी भरा कॉल आया। आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी। इस पर पुलिस ने फोन नंबर ट्रैस किया तो यह कॉल दौसा जेल का निकला। फिर जांच एजेंसियां छानबीन करने के लिए दौसा जेल पहुंचीं और वहां सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जेल में आधा दर्जन मोबाइल मिले, जिससे पुलिस अधिकारी चौंक गए।
यह भी पढ़ें : Rajasthan: ‘किसी का बाप इन्हें बदल नहीं सकता’; 17 जिलों के रिव्यू आदेश पर क्या बोले हेमाराम चौधरी?
जेल में मिले फोन जब्त
जांच एजेंसियों ने जेल में मिले फोन जब्त कर लिए। पुलिस की जांच में पता चला कि जेल में बंद एक कैदी ने धमकी दी, जिसका नाम नीमो है और वह दार्जिलिंग का रहने वाला है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ इस मामले की जांच कर रही है।
पहले भी सीएम को मिली थी धमकी
आपको बता दें कि इस साल सीएम भजनलाल शर्मा को दूसरी बार धमकी मिली। जनवरी में भी एक कैदी ने धमकी भरा कॉल किया था, जो जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस ने हिरासत में लेकर कैदी से पूछताछ की थी। मुख्यमंत्री को दोबारा जेल से धमकी मिली है।
यह भी पढ़ें : इस सरकारी नौकरी में महिलाओं को मिलेगा 50% रिजर्वेशन, राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला
कैदी को हिरासत में लेगी पुलिस
पुलिस ने कैदी नीमो को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच एजेंसी यह पता लगाएगी कि कैदी ने सीएम को क्यों धमकी दी। इसके पीछे किसी बड़े अपराधी का तो हाथ नहीं है।