Claims Lord Shiva Avatar: राजस्थान में नशे में धुत व्यक्ति ने खुद को भगवान शिव का अवतार बताकर एक आदिवासी महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने दावा किया था कि महिला की हत्या के बाद वह उसे जिंदा कर देगा। ये सब कुछ कैमरे के सामने हुआ है। मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतका की पहचान 85 साल कल्कि गमेती. जबकि आरोपी की पहचान 70 साल के प्रताप सिंह राजपूत के रूप में हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उदयपुर के एसपी भुवन भूषण यादव ने घटना की पुष्टि की है।
#WATCH | Rajasthan: We recieved information that the body of an 80-year-old woman was found under Saira PS area of Udaipur district. Teams were formed by the SHO and the main accused Pratap Singh was detained immediately. Three-four people including two juveniles, present there… pic.twitter.com/IQur13Ok5U
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 7, 2023
---विज्ञापन---
एसपी ने कहा कि सूचना मिली कि उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक 80 साल की महिला का शव मिला है। SHO द्वारा टीमें गठित की गईं और मुख्य आरोपी प्रताप सिंह को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। वहां मौजूद दो किशोर समेत तीन-चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया। प्रथम दृष्टया आरोपी अत्यधिक नशे में था। आगे की जांच जारी है।
महिला की मदद के बजाए बना रहे थे वीडियो
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में नाथू सिंह नाम का एक स्थानीय व्यक्ति और दो किशोर शामिल हैं, जो महिला की मदद करने के बजाय घटना का वीडियो बना रहे थे। वीडियो में मुख्य आरोपी प्रताप सिंह राजपूत को तरपाल गांव के महादेव मंदिर के पास बुजुर्ग महिला को छाते और पैरों से मारते हुए देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग आदिवासी महिला घर जा रही थी, तभी प्रताप सिंह ने उसे रोक लिया। पुलिस ने बताया कि वह नशे की हालत में था और दावा कर रहा था कि वह भगवान शिव का ‘अवतार’ है। उसने कहा कि मैं किसी को मारकर उसे फिर से जिंदा कर सकता हूं। इसके बाद उसने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि आसपास के स्थानीय लोगों ने महिला की मदद करने के बजाय घटना का वीडियो बनाया और आखिरकार महिला कीमौत हो गई।
महिला के बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की जानकारी के बाद महिला के बेटे ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। कहा जा रहा है कि घटना उदयपुर के गोगुंडा तहसील में हुई, जो पहाड़ी क्षेत्र है और यहां मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय रहते हैं।