---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हादसा, एक बच्चे की मौत, कई घायल

राजस्थान के बूंदी जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे कई छात्र घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे ध्वजारोहण समारोह में भाग लेने के लिए स्कूल परिसर में इकट्ठा हुए थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 15, 2025 14:57
Bundi Rajasthan
राजस्थान में बड़ा हादसा

राजस्थान के बूंदी और उदयपुर जिले में हादसा हुआ है, बूंदी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की छत का हिस्सा गिरने से कई छात्र घायल हो गए जबकि उदयपुर में एक बच्ची की मौत हो गई है। बूंदी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हादसा हुआ है।

रिपोर्ट्स की मानें तो बूंदी में हादसा उस वक्त हुआ, जब स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया था और छात्र स्कूल परिसर में मौजूद थे। निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम की फॉल्स सीलिंग अचानक गिरने से 5 छात्र घायल हो गए।

---विज्ञापन---

घायलों में एक लड़का और चार लड़कियां शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल में कार्यक्रम चल ही रहा था कि सीलिंग फॉल की घटना हुई। नीचे छात्र बैठे हुए थे, जो इसकी चपेट में आ गए।

वहीं राजस्थान उदयपुर के कोटड़ा तहसील के पाठूनबाड़ी गांव में निर्माणाधीन स्कूल अचानक छज्जा गिरने से एक बच्ची मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा पीएमश्री स्कूल के निर्माणाधीन भवन में हुआ। दो बच्चियां बकरियां चरा रही थीं, तभी अचानक स्कूल का छज्जा गिर गया।

यह भी पढ़ें : लाल किले के समारोह में नहीं दिखे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी ने साधा निशाना

हादसा बूंदी शहर के चित्तौड़ रोड स्थित सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ है। जिस वक्त हादसा हुआ, कम 350 छात्र, 250 अभिभावक और स्कूल के 49 कर्मचारी मौजूद वहां थे। बूंदी की मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ, माध्यमिक) प्रीति बाला शर्मा दुर्घटना में कम से कम पांच बच्चों को चोटें आईं और उन्हें बूंदी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो के सिर पर टांके लगाए गए। इसके बाद सभी पांच बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई।

First published on: Aug 15, 2025 11:39 AM

संबंधित खबरें