चित्तौड़गढ़: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बीजेपी सांसद सीपी जोशी सरकारी दफ्तर में एक कर्मचारी को सबके सामने थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने कर्मचारी को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि किसानों ने शिकायत की थी कि उसने उनसे कथित तौर पर 5000 रुपये की रिश्वत ली है। बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने जब कर्मचारी को थप्पड़ मारा तो वहां कई किसान और सरकारी कर्मचारी और अधिकारी खड़े थे।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किसान एक कर्मचारी पर धर्म परिवर्तन के लिए पांच-पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं। फिर दूसरे किसान कहने लगते हैं कि उसने 15 हजार रुपये तक की रिश्वत मांगी है। यह सुनकर बीजेपी सांसद भड़क जाते हैं और कर्मचारी के मुंह पर जोरदार तमाचा मार देते हैं।
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले में अफीम पट्टों के नामांतरण का काम चल रहा है जहां इस काम को करवाने की एवज में एक शख्स से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया था जिसमें शिकायत की गई थी कि कर्मचारी अफीम पट्टों के नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। वहीं शिकायत की जानकारी चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को मिलते ही वह नारकोटिक्स कार्यालय प्रतापगढ़ पहुंचे और यहां उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से रिश्वत के मामले में पूछताछ की।
सांसद जोशी ने उस कर्मचारी को बुलाने के लिए कहा जिसके खिलाफ शिकायत दी गई थी। इसके बाद जोशी ने रिश्वत की बात कर्मचारी से पूछी और अचानक एक तमाचा जड़ दिया। वहीं जोशी ने वहां मौजूद अन्य अधिकारियों को भी फटकार लगाई।