Bhilwara gangrape case: भीलवाड़ा के कोटड़ी में गुरुवार सुबह एक कोयला भट्टी में नाबालिग लड़की को सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिंदा जला दिया गया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। जानकारी के अनुसार अभी परिजनों ने मृतका के शव को नहीं उठाया है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है। इन सबके बीच राजनीति अपने चरम पर है। दिल्ली में गुरुवार दोपहर को बीजेपी की महिला सांसद दीया कुमारी और भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा।
पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
बीजेपी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि भीलवाड़ा के नरसिंहपुर गांव में एक बच्ची की जली हुई लाश मिली। बच्ची, मां के साथ खेत में बकरी चरा रही थी और अचानक गायब हो गई। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की। खोज करने पर भट्ठी में बच्ची की जली हुई लाश मिली। परिजनों का कहना है कि बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है और घटना में जो एक्शन लेना चाहिए था, वह राजस्थान पुलिस ने नहीं लिया।
राजस्थान की बेटियों को इंसाफ कौन दिलाएगा?
आज भीलवाड़ा के नरसिंहपुर गांव में एक बच्ची की जली हुई लाश मिली। बच्ची, मां के साथ खेत में बकरी चरा रही थी और अचानक गायब हो गई। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की, खोज करने पर भट्ठी में बच्ची की जली हुई लाश मिली।
---विज्ञापन---परिजनों का कहना है कि…
— BJP (@BJP4India) August 3, 2023
राजस्थान पद्मिनी और पन्नाधाय का प्रदेश- रंजीता कोली
वहीं भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मुखिया प्रियंका गांधी रणथंभौर सैर करने आती हैं, लेकिन किसी भी पीड़िता के घर दिलासा देने तक नहीं गईं। लड़की हूं लड़ सकती हूं तो क्या राजस्थान की लड़की, लड़की नहीं है, उसे कौन इंसाफ दिलाएगा?
सांसद ने कहा कि बाड़मेर में एक महिला के साथ रेप हुआ उस पर एसिड डालकर मार डाला गया। बीकानेर के खाजूवाला में रेप हुआ उसमें पुलिस भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि हर जिले से हर रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और लगातार बढ़ती जा रही हैं। रंजीता कोली ने कहा कि राजस्थान पद्मिनी और पन्नाधाय का प्रदेश है, यहां बेटियों का सम्मान होता था। लेकिन आज राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर वन है।
ये भी देखेंः