बीकानेर: राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर के खाजूवाला से इस वक्त की बङी खबर सामने आ रही है। बीकानेर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पकिस्तान लिखा हुआ गुब्बारा खेत में मिला है। अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक में पाक गुब्बारा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। यह गुब्बारा दन्तोर 16KHM स्थित किसान के खेत में मिला है
इसके बाद ग्रामीणों ने दन्तोर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर दन्तोर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे़ में लिया। दन्तोर पुलिस ने इसकी जानकारी बीएसएफ व अन्य एजेंसियों को दी। पुलिस द्वारा गुब्बारें की तलाशी लेने पर उसमे कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
घटना को लेकर 17 केएचएम के रहने वाले हनुमान मेघवाल ने मीडिया को बताया कि भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के करीब 16 केएचएम पर राजू मांझू के खेत से एक गुब्बारा मिला है। जिसपर पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा है। साथ ही गुब्बारे पर चांद सितारा बना हुआ है। मीडिया को बीएसएफ अधिकारी ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी सीमा से कबूतर पकड़े गए हैं, जिस पर पाकिस्तानी नंबर व कोड लिखे थे।
वहीं इस घटना के बाद ये माना जा रहा है कि पाकिस्तान एयरलाइंस की ओर से हवा के रूख को भांपने के लिए शायद ये गुब्बारा छोड़ा गया होगा, जो हवा के झोंकों में लहराते हुए भारतीय सीमा में आ गया होगा।