Bhilwara gangrape Case: भीलवाड़ा के कोटड़ी में नाबालिग के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले में अब राजनीति अपने चरम पर है। कांग्रेस ने रविवार को बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने पीड़िता की पहचान उजागर है। सीएम के ओएसडी लोकश शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और महिला सांसदों के दल ने पहचान उजागर की हैं।
वाट्सऐप ग्रुप में साझा की गई तस्वीरें
सीएम के ओएसडी ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने पीड़िता के पिता से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। जिससे उनकी पहचान उजागर हो गई। बता दें कि रविवार को दिल्ली से बीजेपी की महिला सांसदों का एक दल कोटड़ी पहुंचा जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इस दल में बंगाल से भाजपा सांसद लाॅकेट चटर्जी, छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, रेखा वर्मा शामिल थी। भाजपा की ओर से मीडिया को जानकारी देने के लिए एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें इन तस्वीरों को साझा किया गया।
बीजेपी संवेदनशील मुद्दे पर कर रही राजनीति
सीएम गहलोत के ओएसडी ने कहा कि तीनों नेताओं को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। बीजेपी ने इतने सवेंदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। सीएम ने इस मामले में जल्द से जल्द चालान पेश करने के निर्देश भी दिए हैं।
ये भी देखेंः