Bharatpur: भरतपुर पुलिस को जुनैद नासिर हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को लोहारू में मिले कंकाल और जींद की गौशाला में मिले खून के धब्बों की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है। आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर काम कर रही है।
डीएनए रिपोर्ट हुई मैच
भरतपुर पुलिस ने हरियाणा के लोहारू में मिले कंकाल को जांच के लिए रोहतक पीजीआई में भेजा था। वहीं पुलिस को अब इस मामले में डीएनए रिपोर्ट मिल गई है। आईजी ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट से यह बात पुख्ता हो गई है कि जींद की गौशाला में मिले खून के धब्बे और लोहारू में मिले कंकाल नासिर और जुनैद के ही थे।
भरतपुर पुलिस कर रही अनुसंधान
आईजी ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट से यह बात प्रमाणित हो गई कि यह सिर्फ अपहरण और मारपीट ही नहीं, बल्कि मर्डर है। आरोपियों ने हत्या के बाद साक्ष्यों को नष्ट करने का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि भरतपुर पुलिस हरियाणा पुलिस के लगातार संपर्क में है। भरतपुर पुलिस की एक टीम अभी भी हरियाणा में डेरा डाले हुए है।
पुलिस के हाथ अभी तक खाली
बता दें कि 15 फरवरी को भिवानी के लोहारू में भरतपुर के जुनैद और नासिर का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद उन्हें पहले जींद की गौशाला में ले जाया गया। जहां दोनाें के साथ पहले जमकर मारपीट की गई। इसके बाद उन्हें लोहारू में किसी सुनसान जगह पर ले जाकर बोलेरो सहित जिंदा जला दिया गया था। भरतपुर पुलिस ने अब तक इस मामले में एक आरोपी रिंकु सैनी को गिरफ्तार किया है जबकि 8 अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है।