Bharatpur: भरतपुर में अमोली टोल प्लाजा पर गोलीकांड करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच भरतपुर में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। फिलहाल उन्हें भारी सुरक्षा के बीच धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने घटना में लिप्त सभी अपराधियों को अतिशीघ्र पकड़ने के निर्देश दिये हैं। मिश्रा ने बताया कि घटना में लिप्त 4 अपराधी पकड़े गए है। बबलू मालीपुरा, सौरभ लुलहरा, विष्णु जाट और धर्मराज पकड़े गए है।
रोडवेज बस में बैठकर आया था एक आरोपी
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ शाम 7 बजे भरतपुर जिले के सुपा गांव में हुई। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश विष्णु पुत्र बाबू और बबलू पुत्र भंवर सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस रोडवेज की बस में बैठाकर पेशी के लिए ले जा रही थी। उसी बस में विष्णु निवासी अजान भरतपुर भी बैठकर आया था। जैसे ही रोडवेज बस टोल प्लाजा पर पहुंची तो पूर्व सूचना पर बदमाशों ने बस में चढ़कर पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर गोलियां चला दी। जिसमें कुलदीप की मौत हो गई वहीं विजयपाल घायल हो गया।
नाकाबंदी देख जंगल की ओर भागे बदमाश
घटना के बाद बदमाश काले रंग स्काॅर्पियो में सवार होकर खेरिया मोड़ पहुंचे। लेकिन वहां पुलिस की नाकाबंदी को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी सुपा गांव की ओर मोड़ दी। वहां भी नाकाबंदी देख बदमाश गाड़ी छोड़कर जंगलों की ओर भागे। जहां उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस की मानें तो इस घटना में और भी बदमाश शामिल हो सकते हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।