Baran News: राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप आमजन की खुशी का कारण बन रहे हैं। लोग इन कैंपों में आकर विभिन्न योजनाओं में अपना पंजीकरण करवा रहे हैं और राहत महसूस कर रहे हैं।
ऐसा ही एक वाकया बारां जिले के उपखंड मांगरोल की ग्राम पंचायत भटवाडा में प्रशासन गांव के संग शिविर के तहत महंगाई राहत कैंप में देखने को मिला। शिविर में विधवा पेंशन के लिए आवेदन करने आईं गोरधनी बाई पत्नी स्व. भैरूलाल निवासी रायथल द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने पर अधिकारी द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया। मौके पर ही 2 घण्टे में आवेदन का निस्तारण करते हुए विधवा पेंशन स्वीकृत की गई और स्वीकृति आदेश पत्र दिया गया।
परिवार को मिलेगा आर्थिक सम्बल
पेंशन स्वीकृति आदेश प्राप्त होते ही गोरधनी बाई का चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में मिलने वाले इस लाभ से परिवार को आर्थिक सम्बल मिलेगा एवं जीवन स्तर में सुधार होगा। गोरधनी बाई ने इस सहायता एवं सहयोग के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।