Bus Came Under Influence Of High Tension Line In Bharatpur : राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है। भरतपुर जिले में खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में आग लग गई और कई श्रद्धालु झुलस गए।
बस में सवार थे 85 श्रद्धालु
मिली जानकारी के मुताबिक, खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रही बस में करीब 85 श्रद्धालु सवार थे। आग लगने से 15 से ज्यादा श्रद्धालु झुलस गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कुम्हेर थाना क्षेत्र के भटावली गांव का है। आग लगने से बस के टायर जल गए। राहगीरों ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
https://twitter.com/mohan_guptaht/status/1753774120972517569
‘खाटू श्याम ने हमें बचा लिया’
बताया जाता है कि श्रद्धालु शुक्रवार (दो फरवरी) को बस से खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए निकले थे। शनिवार को दर्शन कर वे वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। यात्रियों ने बताया कि हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से बस में धमाका हुआ और आग लग गई। हमें लगा कि कोई जिंदा नहीं बचेगा, लेकिन खाटू श्याम जी ने हमें बचा लिया।
यह भी पढ़ें: Kota में एंटी ‘सुसाइड डिवाइस’ नहीं होने से हॉस्टल पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने उठाया कदम
बस का शीशा तोड़कर लोगों ने श्रद्धालुओं को निकाला बाहर
यात्रियों ने बताया कि बस में आग लगता देख लोगों ने हमें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे जैसे ही बस में सवार होते, करंट लग जाता है। आखिरकार 5 मिनट के बाद लाइट कटी और लोगों ने बस का शीशा तोड़कर हमें बाहर निकाला।
हनुमान बेनीवाल ने सरकार से की बड़ी मांग
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा कि खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गई, जिससे एक दर्जन से अधिक यात्री झुलस कर घायल हो गए। ईश्वर सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अभियान चलाकर आम रास्तों और सड़क मार्गों पर झूलती विद्युत लाइनों को दुरस्त करवाना चाहिए।
भरतपुर के पपरेरा क्षेत्र में खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक यात्रियों के झुलस कर घायल हो जाने के समाचार प्राप्त हुए ! ईश्वर सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें ! राज्य सरकार को अभियान…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 3, 2024
यह भी पढ़ें: बच्ची को रस्सी से बांधा, गर्म चिमटे से दागा…. भगवान ऐसा पिता किसी को न दे