Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

Rajasthan: डूंगरपुर में NH48 पर यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में 3 यात्रियों की मौत

डूंगरपुर: राजस्थान के डूंगरपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जिले के एनएच 48 पर लेहना घाटी के निकट सवारियों से भरी एक निजी बस पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यात्री बस ग्वालियर […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 8, 2022 14:39
Share :

डूंगरपुर: राजस्थान के डूंगरपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जिले के एनएच 48 पर लेहना घाटी के निकट सवारियों से भरी एक निजी बस पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यात्री बस ग्वालियर से चित्तौड़गढ़ के मण्डफिया स्थित सांवरिया सेठ मंदिर जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर भारी बारिश के बीच लेहणा घाटी में बस अनियंत्रित हो गई। बस हाईवे पर पलट गई, लेकिन खाई में गिरने से बच गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों के हाथ, पैर, सिर और शरीर पर कई जगह पर चोटें आईं। लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर हाईवे से गुजर रहे लोग दौड़कर आए और बस में से फंसे लोगों को निकालने लगे।

सूचना मिलने पर मौके पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस पहुंची। रतनपुर चौकी से हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कुणाल पंड्या मौके पर पहुंचे। बिछीवाड़ा थाने से एएसआई प्रभुलाल, हेड कांस्टेबल तुलसीराम ने घायलों को एक एक कर बाहर निकाला। घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए बिछीवाड़ा पीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज जारी है। हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में एक व्यक्ति की पहचान कल्याण सिंह पुत्र जगराम निवासी इंदौरी जिला भिंड एमपी के रूप में की गई है, जबकि एक बच्ची और युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस फिलहाल उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस तीनों ही शवों को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, हादसे में घायल करीब एक दर्जन यात्रियों का बिछीवाड़ा व डूंगरपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

First published on: Aug 08, 2022 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें