जयपुर: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खर सामने आ रही है। आयकर विभाग ने बड़ा दावा किया है कि मिड डे मील घोटाले में अब तक 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी उजागर हुई है। आयकर विभाग द्वारा चल रही रेड पांचवें दिन अधिकतर ठिकानों पर खत्म हो गयी है। आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों द्वारा जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार राजस्थान और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में काली कमाई से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।
बता दें कि गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़े ठिकानों पर भी आयकर छापेमारी हुई थी। विभाग ने ये भी दावा किया है कि जब्त दस्तावेजों में कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आयी हैं। इनके अलावा कमलजीत राणावत, सतीश मूलचंद व्यास के ठिकानों से भी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पौने 2 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण भी अटैच किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर कालाधन का इनपुट मिल रहा था। जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के ठिकानों के लॉकरों और दस्तावेजों की जांच में जुटी है। कहा जा रहा है कि इस रेड में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की भी संभावना है।