---विज्ञापन---

पंजाब सरकार 50 फीसदी सब्सिडी पर मुहैया कराएगी गेहूं का बीज; कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने किया ऐलान

Punjab Govt Special Gift For Farmers, चंडीगढ़: पंजाब की मान सरकार ने राज्य के किसानों को खास तोहफा देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि इस बार की गेहूं की बिजाई के लिए प्रदेश के किसानों को सरकार की तरफ से करीब 2 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज मुहैया करवाए जाएंगे। […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 30, 2023 20:06
Share :

Punjab Govt Special Gift For Farmers, चंडीगढ़: पंजाब की मान सरकार ने राज्य के किसानों को खास तोहफा देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि इस बार की गेहूं की बिजाई के लिए प्रदेश के किसानों को सरकार की तरफ से करीब 2 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज मुहैया करवाए जाएंगे। इस बात की घोषणा का राज्य के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा की गई है।

बीजों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी

पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए प्रेस रिलीज में मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि रबी सीजन के दौरान गेहूं की बिजाई के लिए किसानों को बीजों पर कुल कीमत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा प्रति क्विंटल प्रति क्विंटल अधिक से अधिक 1000 रुपए सब्सिडी के हिसाब से प्रमाणित बीज मुहैया करवाए जाएंगे। इससे किसानों को गेहूं के बीज खरीदते समय सिर्फ 50 प्रतिशत रकम ही जमा करनी होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पैसे देने के बाद भी वायरल की आपत्तिजनक Photo तो दुखी होकर युवक ने घर छोड़ा, तलाश में भटक रहा परिवार

किसको कितनी मिलेगी सब्सिडी

कृषि मंत्री के अनुसार, किसान को सब्सिडी वाला बीज अधिक से अधिक 5 एकड़ (2 क्विंटल) क्षेत्रफल के लिए मुहैया करवाया जायेगा और सब्सिडी वाले बीजों के वितरण के समय अनुसूचित जातियों, छोटे (2.5 एकड़ से 5 एकड़) और सीमांत किसानों (2.5 एकड़ तक) को प्राथमिकता दी जायेगी।

---विज्ञापन---

यहां करें आवेदन

जारी किये प्रेस रिलीज के अनुसार, सरकार की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसानों पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा। इच्छुक किसान 31 अक्तूबर, 2023 तक ऑनलाइन पोर्टल http://agrimachinerypb.com पर अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 30, 2023 08:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें