Blackmailing and Fraud Obscene Photo: पंजाब के महितपुर से धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुटिक उस वक्त सब परेशान हो गए, जब बुटिक में काम करने वाला लड़का अचानक दुकान से गायब हो गया। इतना ही उस लड़के का मोबाइल, पर्स और बाकी का सामन दुकान में ही रखा हुआ था। कुछ देर बाद लड़के का भाई बुटिक में आया, इसके बाद जो उसने सभी के होश उड़ा दिए। बुटिक के मालिक ने लड़के के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में लिखा दी है।
ब्लैकमेल कर पहले वसुले पैसे
जानकारी के अनुसार, जब लापता लड़के का भाई बुटिक में आया तो उसने पहले उसका फोन चेक किया। जिसके बाद लड़के की चैटिंग से पता कि उसे किसी वैबसाइड द्वारा काफी समय से ब्लैकमेल किया जा रहा था। इतना नहीं लड़के ने कई बाद ब्लैकमेलर को पैसे भी दिये। लड़के के भाई ने बताया कि पिछले काफी समय से उसे धमकी मिल रही थी कि अगर उसने पैसे नहीं भेजे तो उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी जाएगी। इसी डर से लड़के ने कई बार उसे पैसे भी भेजे।
यह भी पढ़ें: वो चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन बेरहमियों को तरस नहीं आया…बदले की आग ने बनाया 2 भाइयों का कातिल
वायरल कर दी आपत्तिजनक फोटो
इतनी बार पैसे देने के बाद भी घटना वाले दिन लड़के की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इससे आहत हो कर लड़का अपना मोबाइल, पर्स और बाकी सामन सब कुछ छोड़कर कहीं चला गया। लड़के इस तरह अचानक गायब होने से पूरे बुटिक में खलबली मच गई। मलिक और बाकी लोगों ने लड़के को काफी तलाशने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। इसके बाद मालिक ने लड़के के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। जांच के बदा पता चला कि लड़के की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर उसके मामा के बेटे ने ही वायरल की थी।