Delhi Police: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान श्रीनगर में ‘यौन उत्पीड़न’ संबंधी बयान को लेकर दिल्ली पुलिस रविवार को राहुल गांधी के घर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा और दिल्ली डीसीपी समेत दिल्ली पुलिस की टीम कांग्रेस सांसद के घऱ पहुंची। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की टिप्पणी पर दिल्ली पुलिस उनके और अधिक जानकारी मांग रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया था।
दिल्ली पुलिस पुलिस ने 16 मार्च को सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए एक प्रश्नावली राहुल गांधी को भेजी थी और उनसे यौन उत्पीड़न के संबंध में संपर्क करने वाली महिलाओं के बारे में विवरण देने के लिए कहा था। इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा था कि हम कानून के मुताबिक नोटिस का जवाब उचित समय पर देंगे।
Delhi | Special CP (L&O) Sagar Preet Hooda arrives at the residence of Congress MP Rahul Gandhi in connection with the notice that was served to him by police to seek information on the 'sexual harassment' victims that he mentioned in his speech during the Bharat Jodo Yatra. pic.twitter.com/WCAKxLdtZJ
— ANI (@ANI) March 19, 2023
---विज्ञापन---
पुलिस के राहुल के आवास पर पहुंचने पर क्या बोले स्पेशल सीपी?
राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी को जो महिलाएं मिलीं, उनकी जानकारी जुटाने के लिए हम सांसद से जानकारी लेने आए हैं। स्पेशल सीपी ( एल एंड ओ) एसपी हुड्डा ने कहा कि हम यहां उनसे बात करने आए हैं। राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है… हम उनसे ब्योरा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
उधऱ, राहुल गांधी के आवास पर दिल्ली पुलिस के पहुंचे के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त हुए 45 दिन हो चुके हैं। वे (दिल्ली पुलिस) 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए जा रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए? राहुल गांधी की कानूनी टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी।
गहलोत बोले- घटना इंदिरा गांधी के जमाने की याद दिलाता है
राहुल गांधी के आवास के बाहर मौजूद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि दिल्ली पुलिस किस नियम के तहत 45 दिन पहले हुई भारत जोड़ो यात्रा का ब्यौरा लेने के लिए राहुल गांधी के आवास पर आ रही है। सरकार सोचती है कि वे जब चाहें हमारे घरों पर पुलिस भेज सकते हैं?
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली पुलिस का राहुल गांधी के आवास पर जाना इंदिरा गांधी के जमाने की याद दिलाता है। आज की घटना कोई साधारण प्रकरण नहीं है। देश के लोग इसे देख रहे हैं और आपको माफ नहीं करेंगे। वे फासीवादी लोग हैं।
"यात्रा के दौरान राहुल गांधी को जो महिलाएं मिलीं उनकी जानकारी जुटाने के लिए हम सांसद से जानकारी लेने आए"
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने दी जानकारी#DelhiPolice #RahulGandhi #BharatJodoYatra pic.twitter.com/yv1pJVKMXG
— News24 (@news24tvchannel) March 19, 2023
नोटिस जारी होने के बाद कांग्रेस ने क्या कहा था?
राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस की ओर से नोटिस मिलवे पर कांग्रेस ने कहा था कि पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर राहुल गांधी के सवालों से घबराई सरकार अपनी पुलिस के पीछे छिप गई है। भारत जोड़ो यात्रा पूरी होने के 45 दिन बाद, दिल्ली पुलिस ने एक नोटिस के माध्यम से उन महिलाओं का विवरण मांगा है, जिन्होंने उनसे मुलाकात की और उत्पीड़न और हिंसा के बारे में बात की जिसका उन्होंने सामना किया होगा।
राहुल गांधी को जारी दिल्ली पुलिस की नोटिस में क्या था?
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था। नोटिस में पुलिस ने राहुल गांधी से यौन उत्पीड़न पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगी, जिसका जिक्र उन्होंने जनवरी में कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाषण में किया था। पुलिस ने कहा कि वे अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को तैयार हैं लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
#WATCH| Delhi: Special CP(L&O) Sagar Preet Hooda arrives at the residence of Congress MP Rahul Gandhi in connection with the notice that was served to him by police to seek information on the 'sexual harassment' victims that he mentioned in his speech during the Bharat Jodo Yatra pic.twitter.com/G7r2txze67
— ANI (@ANI) March 19, 2023
राहुल गांधी ने श्रीनगर में क्या कहा था, जिसे लेकर जारी हुआ नोटिस?
भारत जोड़ो यात्रा जब श्रीनगर पहुंची थी तब राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया था और बताया था कि कैसे देश में अभी भी महिलाओं का यौन उत्पीड़न होता है। राहुल गांधी ने कहा था कि जब मैं चल रहा था, तो बहुत सारी महिलाएं रो रही थीं। उनमें से कुछ मुझे देखकर भावुक हो गईं। उन्होंने मुझे बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है, उनके साथ छेड़छाड़ की गई है।
राहुल गांधी ने कहा था कि कुछ महिलाओं ने कहा कि उनके रिश्तेदारों/जान-पहचान के लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या मुझे पुलिस को फोन करना चाहिए, तो उन्होंने मुझे मना कर दिया और कहा कि वे पुलिस को सूचित नहीं करना चाहते थे क्योंकि ऐसा करने से उन्हें और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि यही हमारे देश की सच्चाई है।