---विज्ञापन---

पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र का हंगामेदार आगाज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Punjab Assembly Monsoon Session: पंजाब विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र आज शुरू हो रहा है। इस सत्र के दौरान विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था और नशा तस्करी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकता है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 2, 2024 16:04
Share :
Punjab Assembly Monsoon

Punjab Assembly Monsoon Session: पंजाब विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र आज शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था और नशा तस्करी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकता है। जिससे सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं।

दिवंगत हस्तियों को दी गई श्रद्धांजलि

वहीं, सेशन शुरू होने से पहले दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। इनमें​​​​​​ पद्मश्री प्रसिद्ध कवि सुरजीत पातर समेत कई विधायकों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजिल दी जाएगी। वहीं, विपक्ष ने पहले सरकार को घेरते हुए कहा था कि सत्र बहुत कम दिनों का रखा गया है। मानसून सत्र को करीब 10 दिन का होना चाहिए था। इसके साथ ही सत्र में अवैध कॉलोनियों के लिए एनओसी की शर्त खत्म करने पर फैसला होना है। साथ ही पार्टी चिह्न पर पंचायत चुनाव न कराने के लिए द पंजाब पंचायत इलेक्शन रूल-1994 में संशोधन किया जाना है।

---विज्ञापन---

हो सकते हैं कई अहम फैसले 

सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने हैं। इनमें अवैध कॉलोनियों के लिए एनओसी की शर्त खत्म करने पर फैसला होना है। इसके साथ ही पार्टी चिह्न पर पंचायत चुनाव न कराने के लिए द पंजाब पंचायत इलेक्शन रूल-1994 में संशोधन किया जाना है। पहले दिन पंजाबी कवि सुरजीत पात्र समेत पूर्व स्पीकर, मंत्रियों, सांसदों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि भी दी जानी है।

सत्र के दौरान दोपहर दो बजे पूर्व स्पीकर सुरजीत सिंह मिन्हास, पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह ढिल्लों, पूर्व राज्यमंत्री सुरजीत सिंह कोहली, पूर्व सांसद कमल चौधरी, पूर्व राज्यसभा सांसद गुरचरण कौर, पूर्व विधायक धनवंत सिंह, स्वतंत्रता सेनानी सरदूल सिंह, कश्मीर सिंह, गुरदेव सिंह, जगदीश प्रसाद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सिर्फ तीन दिन का सत्र बुलाने के लिए विपक्ष ने सरकार पर हमला भी बोला है। विपक्ष का कहना है कि कम से कम 15 दिन का विधानसभा सत्र होना चाहिए था, ताकि राज्य की कानून व्यवस्था, नशे समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जा सकें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  पंजाब में शुरू होने जा रहा है ‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ अभियान, कैबिनेट मंत्री ने दी डिटेल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 02, 2024 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें